T20 विश्व कप के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियां कर रही है. इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को एक सपना है। दरअसल या सपना T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराने का है. ठीक वैसे ही जैसे पाकिस्तान के लिए हमारा कश्मीर उनके सपने में आता है। ख़ैर सपने देखना बुरी बात नहीं है. बात ज़ब क्रिकेट के मैदान पर वर्ल्ड कप मैच की हो तो पाकिस्तान ऐसा सपना बचकाना लगता है।

T20 विश्व कप मे 24 अक्टूबर को खेला जायेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला!
विषय सूची
वैसे विश्व टी20 विश्व कप 2021 मे 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। हालांकि वर्ल्ड कप में कभी भी पाकिस्तान की टीम भारत को हरा नहीं सकी लेकिन टूनामेंट से पहले पाकिस्तान का कप्तान बाबर आजम यह सपना देख रहे हैं। आपको बतादे पाकिस्तान के कप्तान बाबर अजाम का मानना है. ज़ब उनकी टीम 24 अक्टूबर को T20 मुक़ाबले मे भारत से भिड़ेगी तो ज्यादा दबाव भारतीय टीम पर ही होगा।

बाबर आजम का बड़ा बयान?
बाबर आजम ने रमीज राजा से मुलाकात के बाद कहा मुझे लगता है. कि वर्ल्ड कप मैच मे हमारी तुलना में भारतीय टीम ज्यादा दबाव में होगी। हम अपना टी20 विश्व कप 2021 में अभियान भारत को हराकर शुरू करना चाहेंगे। वही भारत का T20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 100% पक्का रहा है. वर्ल्ड कप में अभी तक भारत और पाकिस्तान 5 बार आमने सामने हुए है। भारत ने पांचों बार पाकिस्तान को शिकस्त दी है. आख़री बार 2016 T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले टीम इंडिया ने 6 विकेट से पाकिस्तान को रौंदा था।

T20 विश्व कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से होगा?
गौरतलब है यूएई में होने वाला T20 विश्व कप का सातवां सीजन होगा 2016 के बाद अब T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. सबसे ज्यादा दो बार टूर्नामेंट का खिताब भी जीती है। इसके अलावा भारत पाकिस्तान श्रीलंका और इंग्लैंड एक एक बार खिताब पर कब्जा किया. टूर्नामेंट के सभी मुकाबलें 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेले जाएंगे।