IPL 2022: IPL Retention की पूरी लिस्ट किस टीम नें किस खिलाड़ी कों किया रिटेन?

आईपीएल 2022 की रिटेंसन लिस्ट सामने आ चुकी है। आठ टीमों नें लग भग 27 खिलाडियों कों रिटेन किया है. इसमें कुछ युवा खिलाडी भी है. स्टार खिलाडियों कों टीमों नें रिलीज कर दिया है। ऐसे में फ्रेंचाइजिंग द्वारा 8 विदेशी खिलाड़ियों को भी रिटेन किया गया है। आईपीएल रिटेंशन 2022 में कुछ टीमों ने चार खिलाड़ी को रिटेन किया तो कुछ टीमों ने दो खिलाड़ी को रिटेन किया तो कुछ टीमों ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया। तो चलिए आपको बता तें है. इन 8 टीमों में किन -किन 27 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

IPL 2022: IPL Retention की पूरी लिस्ट किस टीम नें किस खिलाड़ी कों किया रिटेन?

IPL 2022 फाइनल रिटेंसन लिस्ट?

01. मुंबई इंडियंस की बात करे तो उन्होंने नें 16 करोड़ रूपये में अपने कप्तान रोहित शर्मा कों पहले स्थान पर रिटेन किया, दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह 12 करोड़ रूपये में रिटेन किया तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड रुपए में रिटेन किया जबकि चौथे नंबर पर ऑल राउंडर किरोन पोलार्ड को 6 करोड रुपए में रिटेन किया गया।

02. चलिए बात करते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे पहले 16 करोड रुपए में रविंद्र जडेजा 12 करोड़ रुपए में एम एस धोनी 8 करोड़ रुपए में मोईन अली और 6 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड को रिटेन किया है।

03. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की ओर से पूर्व कप्तान विराट कोहली को 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है।

04. दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो कप्तान ऋषभ पंत कों 16 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है. जबकि अक्षर पटेल को 9 करोड़ रूपये में पृथ्वी शॉ तीसरे नंबर पर आते हैं. जिन्हे 7.50 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया जबकि एनरिक नॉतजे को 6.5 करोड़ रूपये में रिटेन किया है।

05. वही 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स नें आंद्रे रसेल कों 12 करोड़ रूपये में वरुण चक्रवर्ती को 8 करोड़ रूपये में वेंकटेश अय्यर कों भी 8 करोड़ में और सुनील नरेन कों 6 करोड़ रूपये में रिटेन किया है।

06. राजस्थान रॉयल्स नें तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिस में सबसे पहला नाम कप्तान के रूप में संजू सैमसन का आता है, जबकि विकेट कीपर बल्लेबाज जॉस बटलर को 10 करोड़ रुपए में और युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है।

07. पंजाब किंग्स की तरफ देखें तो उन्होंने सिर्फ 2 खिलाडियों कों रिटेन किया है जिसमे पहला नाम मयंक अग्रवाल का आता है. जिनको पंजाब किंग्स ने कप्तान के रूप में 12 करोड़ों रुपए में रिटेन किया है. जबकि अनकैप्ड खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।

08. सनराइजर्स हैदराबाद ने सभी को चौंका ते हुए 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया उसमें सबसे पहला नाम केन विलियमसन का आता है. जिन्हें कप्तान की भूमिका में 14 करोड रुपए में रिटेन किया गया है. जबकि अब्दुल समद को 4 करोड़ रुपए में और उमरान मलिक को भी 4 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है।

IPL 2022: IPL Retention की पूरी लिस्ट किस टीम नें किस खिलाड़ी कों किया रिटेन?
IPL 2022

आई पी एल 2022 की रिटेंसन लिस्ट सामने आ चुकी है. लेकिन अब देखना काफी दिलचस्प होगा, कि मेगा ऑक्शन से किन -किन खिलाड़ियों को कौन -कौन सी टीम में जगह मिलती है।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)