आईपीएल टीम पंजाब किंग्स नें नाराजगी जताई है, बतौर कप्तान पिछले दो सत्र से पूरा आजदी मिलने क़े बावजूद क़ेएल राहुल टीम कों छोड़ रहे है। पंजाब किंग्स नें ये कहा है. की अगर नई टीमों नें क़ेएल राहुल से सम्पर्क किया है. तो ये बीसीसीआई के नियमों क़े खिलाफ है। आपको बता दें क़ेएल राहुल पंजाब किंग्स से 2018 में जुड़े थे, और 4 सीजन इस टीम क़े लिए खेलें है। क़ेएल राहुल कों 2020 में रविचंद्रन अश्विन की जगह कप्तान बनाया गया था, राहुल नें बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम कों प्लेऑफ़ तक नहीं लें जा सकें। अब खबरें ये आ रही है. क़ेएल राहुल नई आईपीएल टीम लखनऊ टीम से जुड़ने जा रहे है। साथ ही क़ेएल राहुल नें पंजाब किंग्स क़े लिए आईपीएल 2021 में 600 सें ज्यादा रन बनाये है। इस पर पंजाब किंग्स क़े सह मालिक नेस वाडिया नें नाराजगी जताई है. और कहा है. हम चाहते थे, राहुल टीम में रहे लेकिन वो नीलामी में वापिस जाना चाहते है। यदि दूसरी टीमों नें इससे पहले उनसे सम्पर्क किया है. तो यह गलत है। मै उम्मीद करता हूँ कि ऐसा नहीं है. क्योंकि यह बीसीसीआई के दिशा -निर्देशों के खिलाफ होगा।
अगर ऐसा हुआ तो 𝑲𝑳 𝑹𝒂𝒉𝒖𝒍 पर लगेगा बैन?
साथ ही बता दें साल 2010 में रविंद्र जडेजा पर 1 साल बैन लगा था। जोकि राजस्थान रॉयल्स द्वारा छोड़े जाने सें पहले ही दूसरी टीमों सें बात चीत करने पर लगा था। साथ ही आपको ये भी बता दें आईपीएल की नई टिमें अहमदाबाद और लखनऊ कों मगलवार कों रिलीज किये गये खिलाडियो में सें 3 खिलाडियों कों चुनने क़े बीसीसीआई के द्वारा 25 सितम्बर का वक्त दिया गया है। केएल राहुल के अलावा रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या, राशिद खान और यूज़वेंद्र चहल भी इन खिलाड़ियों में शामिल है। पंजाब किंग्स अगली नीलामी से पहले रविचंद्रन अश्विन को टीम में लेने को इच्छुक है. पंजाब पुलिस ने आईपीएल 2022 क़े लिए सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जसमे पहला नाम मयंक अग्रवाल का आता है. मयंक को पंजाब किग्स ने 12 करोड़ रूपये में रिटेन किया इसके अलावा अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। पंजाब किंग्स क़े पास अभी भी,72 करोड़ रूपये पर्स में बाक़ी है।