शाहीन शाह अफरीदी ये वही खिलाड़ी है. जिसने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का बरसो पुराना सपना पुरा कर दिया। भारतीय टीम कों टी20 में हरानें का किसी भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से टीम इंडिया से नहीं जीता था, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी क़े उस मैजिकल इस्पेल में जिसमे उन्होंने 3 भारतीय बड़े बल्लेबाजो कों आउट किया क़ेएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली उसने सब कुछ बदल कर रख दिया और पाकिस्तान नें इतिहास रच दिया। ये खिलाड़ी एक बार फिर से पाकिस्तान टीम क़े काम आया है. और अपनी गेंदबाजी से उसने पाकिस्तान की टीम कों बंगलादेश क़े खिलाफ बंगलादेश में ही मैच जीतने की कगार पर पहुंचा दिया है. पाकिस्तान और बंगलादेश क़े बीच जो पहला टेस्ट जारी है. उसमे बंगलादेश नें पहले बल्लेबाजी की थी बनाये थे, 330 रन इसके बाद पाकिस्तान 286 रनो पर ऑल आउट हो गया था, और बंगलादेश कों अच्छी खासी लीड मिल गई थी।
शाहीन शाह अफरीदी का पंजा?
बंगलादेश कों लग भग 44 रनो की लीड मिल गई थी, लेकिन बंगलादेश इस 44 रन की लीड का कुछ खास फयदा नहीं उठा पाया क्योंकि बंगलादेश कों दूसरी 157 रनो पर पाकिस्तान नें ऑल आउट कर दिया। पाकिस्तान क़ी तरह से पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट हसन अली नें 5 विकेट झटके थे। दूसरी पारी में पाकिस्तान क़े लिए सबसे ज्यादा विकेट शाहीन शाह अफरीदी नें लिया उन्होंने नें पंजा लगाया शाहीन शाह अफरीदी नें (15) ओवरों में 32 रन देकर 5 विकेट लिये इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से 2 विकेट लिये, साजिद खान नें 3 विकेट लिये।और बंगलादेश की टीम 157 रनो पर ऑल आउट हो गई. और अब पाकिस्तान क़े जीत जो टारगेट सेट हुआ था, पाकिस्तान क़े लिए उसमे से 109 रन पाकिस्तान बना चुका है. बिना कोई विकेट गवाए और अब उसे सिर्फ जीत क़े लिए 93 रनो की दरकार है।