Jio prepaid rates Hiked: Jio अब हुआ इतना महगा?

महगाई की मार क़े बीच मोबाइल कम्पनियों नें भी अपने प्लान क़े दाम बड़ा दिये है। एयरटेल और वोडाफोन -आईडिया क़े बाद अब जिओ नें भी ऐलान कर क़े ग्राहकों को झटका दिया है. जिओ क़े नया प्लान की क़ीमत 1 दिसम्बर से लागू होंगी। कंपनी का सबसे ज्यादा पॉपुलर 5,55 रूपये वाला प्लान अब 6,66 रूपये का हो गया है. वही 5,99 वाला प्लान 7,19 रूपये का हो गया है। इन दोनों प्लान में वैलिडिटी वही 84 दिनों की रहेगी. जिओ का 75 रूपये वाला प्लान अब 91 रूपये का हो गया है. जिसमे 29 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान हर महीने में 3 जीबी डेटा क़े साथ अनलिमिटेड वॉइस और 50 SMS फ्री मिलते है। इसके अलावा 129 रूपये वाला प्लान अब 155 रूपये का हो गया है। 149 रूपये वाला प्लान अब 179 रूपये का हो गया है। वही 199 रूपये वाला प्लान अब 239 रूपये का हो गया है।

Jio prepaid rates Hiked: Jio अब हुआ इतना महगा?

jio क़े Prepaid plan हुआ महगा…?

साथ ही 2,49 वाला प्लान अब 2,99 रूपये का हो गया है. 3,99 रूपये वाला प्लान अब 4,79 रूपये का हो गया है। 4,44 रूपये वाला प्लान अब 5,33 का हो गया है. वही 3,29 रूपये वाला प्लान अब 3,95 रूपये का हो गया है। 1,299 रूपये वाला प्लान अब 1,559 रूपये का हो गया है. वही 2,399 रूपये वाला प्लान अब 2,879 रूपये का हो गया है। बता दें कि ग्राहकों के मामले में जियो देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी है. अभी देश में कुल 106 करोङ 4G यूजर्स है। जिसने रिलायंस जिओ के पास सबसे ज्यादा 44 करोड़ ग्राहक है. वही एयरटेल के पास 35 करोड़ और वोडाफोन -आईडिया क़े पास 27 करोड़ ग्राहक है। इससे पहले वोडाफोन -आईडिया नें भी नें भी अपने प्रीपेड प्लान में 20 -25% की क़ीमत बढ़ाई है. और वोडाफोन -आईडिया का नया प्लान 25 नवंबर से लागू भी हो गया है। कंपनी का 79 रूपये का बेश प्लान 99 रूपये का हों जायेगा। 200 mb डेटा और एक पैसा प्रति सैकेंड वॉइस तैरिप वैलिडिटी 28 दिनों तक होंगी। इसके अलावा 149 रूपये का प्लान अब 179 रूपये में आयेगा, इसमें अनलीमेटेड कॉलिंग 300 SMS और दो जीबी डेटा का फ़ायदा मिलेगा। वही कंपनी का 219 रूपये का प्लान अब 279 रूपये में उपलब्ध होगा इस प्लान क़े तहत 28 दिनों क़े लिए अनलिमिटेड कॉलिंग 100 SMS प्रति दिन और 1 जीबी डेटा प्रति दिन का फ़ायदा मिलेगा।

Jio prepaid rates Hiked: Jio अब हुआ इतना महगा?

एयरटेल प्रीपेड प्लान्स?

इससे पहले भारतीय एयरटेल नें अपने प्रीपेड प्लान की कीमतें 25 प्रतिशत तक बढ़ाई थी। अब एयरटेल का 79 रुपए प्रीपेड प्लान 99 रूपये का हों जायेगा, जिसमे 50% ज्यादा टॉकटाइम मिलेगा। एयरटेल का प्रीपेड प्लान ज़हा 20 रूपये महगा हुआ है, वही सबसे महगे प्लान में 501 रूपये की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का सबसे महगा प्लान अब तक 2,498 रूपये का था, जो अब 2,999 रूपये का हों गया है। इसमें 1 साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग 100 SMS प्रति दिन और 2 जीबी डेटा मिलता है।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)