UP में कुछ समय पहले योगी सरकार नें छात्र -छात्रओं कों फ्री स्मार्ट फोन और लेपटॉप देने का वादा किया था। फ्री लैपटॉप लेने क़े लिए छात्र -छात्रओं आवेदन मांगे गये थे, कुछ समय पहले यूपी फ्री लैपटॉप आवेदन बंद होने क़े बाद अब फ्री लैपटॉप बाँटने की बारी है। अब इसको लेकर पक्की ख़बर सामने आई है. योगी सरकार दिसम्बर क़े दूसरे सप्ताह से फ्री लैपटॉप और स्मार्ट फोन देने का प्लान है. फ्री लैपटॉप और स्मार्ट फोन देने क़े लिए डीजी शक्ति नाम का एक पोर्टल बनाया गया है। जिसको जल्दी ही मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा लॉन्च किया जायेगा।
एक सरकारी बयान क़े मुताबिक मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा लॉन्च किये जाने वाले पोर्टल क़े जरिये स्मार्ट फोन और टेबलेट सरकार बाटेगी बाँटने छात्र -छात्रओं क़े भविष्य में आगे पढ़ाई क़े लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा टेबलेट और स्मार्ट फोन से जुडी जानकारी क़े बारे में छात्र -छात्रओं कों समय -समय पर बताया जयेगा, इसकी जानकारी छात्र -छात्रओं क़े ईमेल और मोबाइल नंबर पर मैसेज क़े माध्यम से दी जाएगी।
सपा नें लगाया भाजपा पर आरोप?
समाज वादी पार्टी नें भारतीय जनता पार्टी पर फ्री टेबलेट और लैपटॉप छात्र -छात्रओं कों देने पर समाज वादी पार्टी नें भाजपा पर आरोप लगाया है. की चुनावी वादे ना पूरा करने पर सरकार ये कदम उठा रही है। सपा का कहना है. उत्तर प्रदेश क़े मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ कों खुद लैपटॉप चलाना नहीं आता है. इस लिए वो लैपटॉप बाटने में ज्यादा रूचि नहीं ले रहे है।