IPL 2021 Live Score: धोनी ने टॉस जीता चेन्नई करेगी पहले बल्लेबाजी

रविवार 19 सितंबर 2021 7:45 PM

चेन्नई को लगा दूसरा झटका 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे मोईन अली सौरभ तिवारी ने लपका कैच एडम मिल्ने को मिला विकेट। खबर लिखे जाने तक चेन्नई का स्कोर (2) ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 3 रन है, ऋतुराज गायकवाड 1 और रैना 0 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

IPL 2021 Live Score: धोनी ने टॉस जीता चेन्नई करेगी पहले बल्लेबाजी

टॉस: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

टीम: मुंबई इंडियन प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक ईशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, कायरन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, कुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बौल्ट।

टीम: चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: फाफ डू प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एम एस धोनी (w/k), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर, जोश हेजलवुड।

कब: चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस, सितम्बर 19, 2021, 7:30 ITS

कहा: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली है. आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे हाफ की शुरुआत 19 सितम्बर से हो रही है टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आईपीएल की दो सबसे बड़ी टीमों के साथ होगा। क्योंकि एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग और पांच बार की चैंपियन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच पहला मुकबला दुबई में खेला जाएगा।

IPL 2021 Live Score: धोनी ने टॉस जीता चेन्नई करेगी पहले बल्लेबाजी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन!

1. ऐसे में दोनों टीमें आईपीएल के दूसरे हाफ में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी जिसके लिए प्लेइंग इलेवन में दमदार खिलाड़ियों को उतारने की योजना दोनों कप्तान बना रहे होंगे चलिए आपको बताते हैं पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की अंतिम 11 क्या हो सकती है सबसे पहले सीएसके के लिए चिंता की खबर यह है कि उनके ओपनर बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस चोटिला है. वह आईपीएल के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नहीं उतर सकेंगे इसके अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर बल्लेबाज सैम करन के खेलने पर भी संदेह बरकरार है. खैर अब मुंबई और सीएसके के बीच होने वाले पहले मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की बात करें तो

2. ओपनिंग में ऋतुराज गायकवाड के साथ रॉबिन उथप्पा देख सकते हैं रॉबिन उथप्पा पहली बार चेन्नई सुपर किंग की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं। उन्हें तीसरे नंबर पर मोइन अली ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है, इसीलिए चेन्नई सुपर किंग के कप्तान एम एस धोनी उनकी जगह पर छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे नंबर चार पर सुरेश रैना दिखाई देंगे इसके बाद पांचवी नंबर 5 अंबाती रायडू आ सकते हैं. हालांकि मैच की परिस्थिति को देखते हुए और पिच कंडीशन को समझते हुए अंबाती रायडू ऋतुराज गायकवाड के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा छठ हुए नंबर पर आलराउंडर के तौर पर आईपीएल के पहले हाफ ने बल्ले और गेंद से धमाल मचाने वाले रविंद्र जडेजा का छठवें नंबर पर खेलना तय है हालांकि या देखना भी दिलचस्प होगा कि एम एस धोनी जडेजा से पहले अपने आप को प्रमोट करके बल्लेबाजी करने आते हैं या नहीं।

IPL 2021 Live Score: धोनी ने टॉस जीता चेन्नई करेगी पहले बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को मिल सकता है, मौका!

गेंदबाजी में अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को खिलाया जा सकता है साथ में दीपक चहर मौजूद रहेंगे जबकि इनका साथ देते हुए शार्दुल ठाकुर नजर आएंगे जो कि इस वक्त शानदार फॉर्म में है। इसके अलावा लूंगी या फिर इमरान ताहिर में किसी एक को मौका मिल सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स पहले मैच के लिए इसी प्लेइंग इलेवन से उतरने के लिए तैयार हैं। जिसमे ऋतुराज गायकवाड, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर, जोश हेजलवुड, लूंगी एनगिडी / इमरान ताहिर।

IPL 2021 Live Score: धोनी ने टॉस जीता चेन्नई करेगी पहले बल्लेबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन!

वैसे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल की एक ऐसी टीम है जिसके प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं दिखाई देता है। फिर भी आइए जानते हैं, एम एस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन क्या होगी।

IPL 2021 Live Score: धोनी ने टॉस जीता चेन्नई करेगी पहले बल्लेबाजी

पहले मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन!

1. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम के कप्तान रोहित शर्मा बतौर ओपनर उतर सकते हैं. उनका साथ निभाने के लिए क्विंटन डी कॉक दिखाई देंगे. इसके बाद तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है, फिलहाल सूर्यकुमार यादव इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में है. वहीं चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन नजर आएंगे, मतलब साफ है कि टीम के टॉप ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं दिखाई देगा, पांचवे नंबर पर वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड नजर आएंगे. जबकि छठ वाले नंबर पर टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या होंगे, जिसके बाद सातवें नंबर पर हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांड्या की बारी आएगी। जो कि यह दर्शाता है मुंबई इंडियंस के पास 7वें नंबर तक शानदार बल्लेबाजी है,

2. इसके बाद गेंदबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना देख रखी है। हालांकि जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे, दूसरे छोर से उनका साथ ट्रेंट बोल्ट देंगे। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी में दुबई की कंडीशन को देखते हुए राहुल चहर का खेलना लगभग तय हैं।

IPL 2021 Live Score: धोनी ने टॉस जीता चेन्नई करेगी पहले बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल को सीएसके के खिलाफ मिल सकता है, मौका!

जिसमें रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक सूर्यकुमार यादव, (विकेटकीपर) बल्लेबाज ईशान किशन,कायरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चहर, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में दिखाई देंगे।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)