एप्पल आईफोन 13 सीरीज को कंपनी की ओर से आधिकारिक रूप से लांच कर दिया है। साथ ही इसकी भारत में कीमतों का ऐलान कर दिया गया है इस नई सीरीज के तहत एप्पल आईफोन 13 मिनी एप्पल आईफोन 13 आईफोन 13 प्रो आईफोन 13 प्रो मैक्स को पेश किया गया है। एप्पल आईफोन 13 सीरीज की शुरुवाती क़ीमत 69,900 रूपये रखी गई है, ग्राहक इसे एप्पल स्टोर से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। नई सीरीज पुराने आईफ़ोन 12 सीरीज के साथ उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही ग्राहक आईफ़ोन Se और आईफ़ोन 11 सीरीज को भी खरीद पाएंगे।
जानिए क्या है, आईफोन 13 मिनी की कीमत!
कीमतों की बात करें तो एप्पल आईफोन 13 मिनी की क़ीमत 128 जीबी वेरिएंट वाले फोन के लिए 69,900 रूपये है। 256 जीबी वेरिएंट वाले फोन के लिए 79,900 रूपये और 512 जीबी वेरिएंट वाले फोन की कीमत 98,900 रूपये रखी गई है। आप इसे पिंक, ब्लु, मिडलाइट्स, रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। ग्राहक मौजूद हाई फोन मॉडल को ट्रेड इन कर इस पर 9,000 रूपये तक की छूट पा सकते हैं।
जानिए क्या है, आईफोन 13 की कीमत!
1. आईफ़ोन 13 के 128 जीबी वेरिएंट वाले फोन क़ीमत 79,900 रूपये 256 जीबी वेरिएंट वाले फोन क़ीमत 89,900 रूपये और 512 जीबी वेरिएंट वाले फोन क़ीमत 1,09,900 रूपये रखी गई है. आप इसे भी पिंक ब्लु रेड जैसे कलर ऑप्शन में खरीद सकतें है, ग्राहक पुराने आईफ़ोन को ट्रेड इन कर 46,120 इस फोन पर पा सकेंगे.
2. आईफोन 13 प्रो की क्या है, क़ीमत बात करें तो इसके 128 जीबी वेरिएंट वाले फोन की कीमत 1,19,900 रूपये 256 जीबी वेरिएंट वाले फोन की कीमत 1,29,900 रूपये और और 512 जीबी वेरिएंट वाले फोन क़ीमत 1,49,900 रूपये रखी गई है। साथ ही इसके टॉप 1TB वेरिएंट वाले फोन क़ीमत 1,69,900 रूपये तय की गई है, ग्राहक इसे पिंक, ब्लु, रेड, गोल्ड जैसे कलर ऑप्शन में खरीद सकतें है। ग्राहक इस पर भी पुराने आईफोन को trade-in कर 46,130 रूपये तक छूट पा सकेंगे।