
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम क़े खिलाड़ी हसन अली सेमी फ़ाइनल मुकाबले में कैच छोड़ा था, जिसक़े करण टीम तो हारी लेकिन फैन्स नें उन्हें विलन बना दिया। लेकिन ये विलेंन धीरे धीरे हीरो बनते जा रहा है। आईसीसी टी20 क़े सेमी फ़ाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया क़े खिलाफ मैथ्यू वेड का कैच टपकानें के बाद हसन अली को गद्दार तक कह दिया गया था। लेकिन हम बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में हसन अली ने चमत्कारी गेंदबाजी की और 5 विकेट अपने नाम किए इसी तरह हसन अली पाकिस्तान के लिए विलेन से अब हीरो बन गये है। बंगलादेश क़े खिलाफ पहली पारी में हसन अली नें (20.4) ओवर में जिसमे 51 रन ख़र्च किये और 5 विकेट अपने नाम किये। यही वजह है. बंगलादेश पहली पारी में 330 रन बना सका पाकिस्तान क़े हसन अली एक टॉप क्लास गेंदबाज है. लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क़े बाद मानो उन्हें सबसे बड़ा लूजर बना दिया गया। अब हसन अली पुरानी यादों क़ो भुला फिर से क्रिकेट पर फोकस कर रहे है. और शानदार गेंदबाजी कर खुद पर लगे दाग क़ो मिटा रहे है। बंगलादेश और पाकिस्तान क़े बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमों क़े बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी।

Hasan Ali क्रिकेट कैरियर?
इस सीरीज में पाकिस्तान नें मेजबान बंगलादेश क़ो 3 -0 से रौंदा था। अब देखना होगा हसन अली बंगलादेश क़े खिलाफ दूसरी पारी में किस तरह की गेंदबाजी करते है. हसन अली क्रिकेट कैरियर :- हसन अली 15 टेस्ट मैच 29 पारी 2,756 गेंद 1,415 रन 63 विकेट। हसन अली वनडे क्रिकेट 57 मैच 55 पारी 2,742 गेंद 2,610 रन 89 विकेट। हसन अली टी20 138 मैच 136 पारी 2,971 गेंद 3,804 रन 181 विकेट। हसन अली की उम्र अभी 27 साल 149 दिन है. हसन अली 02 जुलाई 1994 में मंडी बहाउद्दीन , पंजाब में जन्म हुआ था।