17 अक्टूबर से आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन यूएई और ओमान में हो रहा है। टूर्नामेंट से पहले आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लिया है, दरअसल पहली बार मेन्स T20 वर्ल्ड कप में डिसीजन रिव्यू सिस्टम यानी डीआरएस का इस्तेमाल होगा। आईसीसी ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में टीमों को दोनों परियो अधितम दो DRS के मौके होंगे। बाकी डीआरएस के नियम पहले की तरह ही जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चल रहे हैं, वह नियम भी लागू रहेंगे। इसके अलावा आईसीसी ने देरी और बारिश से बाधित मुकाबले में न्यूनतम ओवर बढ़ाने का फैसला किया है।
टी20 विश्व कप 2021 में आईसीसी लागू करेगा नया नियम!
विषय सूची
आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 के दौरान हर टीम को डकवर्थ लुईस के हिसाब से नतीजा तय करने के लिए कम से कम 5 ओवर बल्लेबाजी करना जरूरी है। वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में में यही नियम लागू है। अगर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला बारिश से बाधित होता है, तो ओवरों की संख्या बढ़ जाएगी। तब हर टीम को को कम से कम 10 बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी, बता दें आईसीसी के किसी भी अंतरराष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में डीआरएस का इस्तेमाल पहली बार साल 2018 में हुआ था। तब वेस्टइंडीज में वूमेंस T20 वर्ल्ड कप खेला गया था। हालांकि तब टीमों के पास एक ही DRS लेने का मौका था। इसके बाद आस्ट्रेलिया में हुए 2020 में महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी DRS का इस्तेमाल हुआ था। हालांकि मेन्स T20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार होने जा रहा है।आईसीसी का यह बेहद दिलचस्प फैसला है।
आईसीसी विश्व कप 2021 में फाइनल विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश?
अक्टूबर से आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन यूएई और ओमान में हो रहा है। टूर्नामेंट से पहले आईसीसी ने प्राइस का ऐलान कर दिया है। बता दें आईसीसी T20 विश्व कप 2021 में खिताब जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन लगभग 12 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा उप-विजेता टीम को 8 लाख डॉलर लगभग 6 करोड रुपए दिए जाएंगे। मतलब 5 साल बाद खेले जा रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप में विजेता टीम पर जमकर पैसों की बारिश होने वाली है। आईसीसी t20 विश्व कप के टूर्नामेंट का आगाज 17 अक्टूबर को ओमान और पापुआ न्यू गिनी किन के बीच मुकाबले से होगा।और फाइनल मुकाबला 14 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को मिलेगा इतना रकम!
वही आईसीसी t20 विश्व कप 2021 में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम को लगभग 3 करोड़ों रुपए की प्राइज मनी मिलेगी। इसके साथ ही टूर्नामेंट में हर मुकाबला जीतने वाली टीम को आईसीसी बोनस देना भी जारी रखेगी। टीम इंडिया को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है इसके बाद भारतीय टीम 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम ने 2007 में आईसीसी टी20 विश्व कप को अपने नाम किया था। और साल 2014 में टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय करने में सफल थी। इस बार आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रहे हैं, और भारत को ग्रुप टू में रखा गया है। भारत इस बार आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 की मेजबानी कर रहा है। और आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के विजेता का प्रबल दावेदार भारत को ही माना जा रहा है।