ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस वक्त हलचल मची हुई है। जिसकी वजह से टीम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में बांग्लादेश दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपना कप्तान बदल दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ये फैसला नियमित कप्तान एरोन फिंच के चोटिल होने के बाद लेना पड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड पर अब कप्तानी का जिम्मा होगा।
बांग्लादेश अब सीरीज में उलटफेर करने की फिराक में है
विषय सूची
जिसकी वजह से उन पर जिम्मेदारियां ज्यादा बढ़ जाएगी। वही एरोन फिंच की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश सीरीज में उलटफेर करने की फिराक में होगा। फिंच दाएं घुटने की इंजरी से जूझ रहे हैं। अब उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। इसी कारण वो लंबे वक्त तक टीम से बाहर रहेंगे।
वेड के पास सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर T20 वर्ल्ड कप मे जगह पक्का करने का अच्छा मौका है
ताकि एरोन फिंच टीम में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वो वापसी कर सकें। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच 5 मैचों की सीरीज 3 अगस्त से 9 अगस्त तक खेली जाएगी। वही सीरीज में मैथ्यू वेड पर सबकी नजरें रहेंगी। उनकी कप्तानी की अग्नि परीक्षा भी होगी। वही मैथ्यू वेड के पास सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर T20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने का सुनहरा मौका भी होगा।
टी20 विश्व कप से पहले आस्ट्रेलियाई टीम का ये आखिरी T20 सीरीज है
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप से पहले आखरी T20 सीरीज खेलने उतर रहा है। ऐसी टीम सीरीज जीतकर लय में वापस आना चाहेगी। पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क़ो वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचो की सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना था। हालांकि टीम में उप-कप्तान पैटकमिंस ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों के ना होने के चलते। मैथ्यू वेड को कप्तान बनाया गया है। इन बड़े खिलाड़ियों के ना होने से ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज आसान नहीं होने वाली है।