सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ी एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर रिया चक्रवर्ती के पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी। एनसीबी नें रिया और उनके भाई सौविक चक्रवर्ती कें खिलाफ स्पेशल कोर्ट में ड्राफ्ट चार्जशीट फाइल कर दी है। इस ड्राफ्ट में एनसीबी ने रिया को आरोपी बनाते हुए कहा है कि वों सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा करती थी। एनसीबी कें वकील अतुल सरपांडे ने कहा है कि सभी आरोपियों पर चार्जशीट में आरोप तय किए गए उन्होंने इस ड्राफ्ट में चार्जशीट को फाइल करते हुए कहा कि रिया और सौविक दोनों भाई-बहन ड्रग्स का इस्तेमाल करतें थें, और, उन्होंने सुशांत लिए ड्रग्स की खरीद फरोख्त भी की थी। उन्होंने यें भी कहा कि कोर्ट सभी आरोपियों पर आरोप तय करने वाली थी लेकिन इससे पहले ही कुछ आरोपियों ने डिस्चार्ज एप्लीकेशन दाखिल कर दी। कोर्ट नें अब कहा है कि ज़ब तक डिस्चार्ज एप्लीकेशन फैसला नहीं होता तब तक आरोप तय नहीं किए जा सकते।
समीर वानखेडे नहीं करेंगे इस मामले की पैरवी
अब इस मामले की सुनवाई 12 जुलाई को होंगी। सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती 1 महीने जेल में भी बता चुके हैं। इस मामले में उन्हें सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था जिसके 1 महीने बाद उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। जमानत के बाद लग रहा था कि रिया चक्रवर्ती इस मामले से बचकर निकल गई है। हालांकि यहां सबसे ज्यादा जरूरी है यें है कि अब एनसीबी की तरफ से इस मामले की पैरवी समीर वानखेडे नहीं कर रहे बल्कि अब इस केस की जांच दूसरे अधिकारी कर रहे हैं। क्योंकि समीर वानखेड़े पर ये आरोप लगते रहे कि वों जान मुझको सेलिब्रिटीज को टारगेट कर रहे हैं। जैसा कि उन्होंने आर्यन खान केस में किया इस चार्जशीट के दाखिल होने के बाद समीर वानखेडे का दामन भी थोड़ा साफ हो चुका है।