आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान 24 अक्टूबर को यानी रविवार को दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो मैच का रोमांच एक अलग ही अस्तर पर होगा। उससे पहले दोनों ही टीमें अपना तो हम तैयार कर रही है। और मुकाबले के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में सोच रही है। एक भारतीय टीम लगातार प्रैक्टिस सेशन पसीना बहा रही है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम अपनी तैयारियों में जुटी हुई है, इस बीच दोनों टीमों के कप्तान के ऊपर जिम्मेदारी कि क्या बेस्ट प्लेइंग इलेवन इस मैच में उतारे ताकि वह अपनी टीम को मुकाबले में जीत दिला सके। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए अपनी अंतिम 12 का ऐलान कर दिया है। इन 12 खिलाड़ीयों में से 11 खिलाड़ी कल भारत के खिलाफ खेलने उतरेंगे।
भारत के खिलाफ खेलने वाले 12 पाकिस्तानी खिलाड़ी?
देखना होगा, बाबर आजम की इस टीम में फिलहाल आपको बता दें पाकिस्तान की इस टीम में दोनों सीनियर खिलाड़ीयों को शामिल किया गया है। जिसमे मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक है, और आपको यह प्लयेर जो दिखेगे उनके ऊपर पाकिस्तान टीम की काफ़ी ज्यादा जिम्मेदारी होंगी आपको बता दें इस टीम में जो 12 खिलाड़ी चुने गए है, उनमे इन खिलाड़ीयों के नाम है। बाबर आजम (कप्तान), फखर ज़मन, रिजवान, हाफिज, शोएब मलिक, अशरफ अली, हैदर अली इमाद वसीम, शाहाबाद खान, हसन अली, शाहिन अफरीदी, हरीश सूरफ। अब देखना होगा पाकिस्तान के यह खिलाड़ी टीम इंडिया को टक्कर दें पाते है, या फिर नहीं।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन?
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की संभवित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है। रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी. पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से पहले भारतीय टीम सभी खिलाड़ी शानदार फॉम में है। और टीम इंडिया ने अपने दोनों वार्म अप मैच जीते हैं।