South Africa Vs West Indies Live: वेस्टइंडीज के खिलाफ केशव महाराज ने रचा इतिहास।

 

 वेस्टइंडीज के खिलाफ केशव महाराज ने रचा इतिहास

केशव महाराज ने यह प्राप्ति दूसरी पारी के 37 ओवर ओवर में इस दौरान उन्होंने जेसन होल्डर, कायरन पोलार्ड और जोशुआ डी सिल्वा का विकेट अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका की स्टार स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने कल अपने नाम एक बड़ी प्राप्ति हासिल की उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन के खेल में हैट्रिक ली उसके साथ ही यह कारनामा करने में साउथ अफ्रीका के दूसरे गेंदबाज बने। केशव महाराज ने यह उपलब्धि दूसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में हासिल किया। केशव महाराज ने इस दौरान कायरन पोलार्ड,जोशुआ डी सिल्वा ,जेसन होल्डर को अपना शिकार बनाया।

 

यह भी पढ़े :  यूपी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, खुलेंगे रेस्टोरेंट्स, धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान।

 

जेसन होल्डर की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम क्लीन स्वीप से महज चार कदम दूर है।

 

डेर डुसेन, रेसी वान, अर्धशतक से साउथ अफ्रीका, दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम को 324 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका मैच व श्रृंखला से मात्र चार कदम दूर है। वहीं वेस्टइंडीज को इस मैच को ड्रा करने के लिए 200 रनों से ज्यादा की दरकार है। खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए थे क्रीज पर जमैन ब्लकवुड 13 और केमार रोच 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। साउथ अफ्रीका की तरफ केशव महाराज 3 विकेट, कगिसो रबाडा 3 विकेट ने शानदार गेंदबाजी की इससे पहले साउथ अफ्रीका की पहली पारी 298 के जवाब में वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में 149 रनों पर सिमट गई थी। दक्षिण अफ्रीका टीम को 149 रनों की बढ़त मिली जवाब में दूसरी पारी में साउथ अफ़्रीका की टीम में है को 174 रनों पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज टीम की तरफ से केमार रोच 52 रन देकर चार विकेट चटकाए। और काईल 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए ।

 

यह भी पढ़े :  ZEBRONICS की स्मार्ट वाच Zebronics ZEB-FIT4220CH कालिंग फीचर्स के साथ हुई लांच ,कीमत है बेहद कम।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)