एक तरफ इन दिनों जहां महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में लाउड स्पीकर को लेकर बवाल मचा हुआ है। तों वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना में आपसी सौहार्द और भाईचारे का उदाहरण देखने को मिला है, रविवार को पटना के हनुमान मंदिर में अजान के दौरान अपने लाउड स्पीकर बंद कर दिए यहां मंदिर और मस्जिद से 50 मीटर की दूरी पर है। अजान के दौरान मंदिर अपने लाउड स्पीकर को बंद कर देता है, इसी तरह मस्जिद भी मंदिर के भक्तों के प्रति सम्मान खयाल रखती है। पटना मस्जिद के चेयरमैन फैजल इमाम का कहना है कि मंदिर सामान के तौर पर अजान के दौरान लाउड स्पीकर बंद कर देता है, उन्होंने यें भी कहा कि रामनवमी के मौके पर मंदिर में आने वाले सभी भक्तों के लिए मस्जिद की तरफ से शरबत का भोग लगाया गया।
लाउडस्पीकर विवाद के बीच यहां देखिए भाईचारे की ‘अद्भुत मिसाल’
फैजल इमाम नें कहा कि हमने रामनवमी पर मंदिर में आने वाले भक्तों कों शरबत ऑफर किया क्योंकि वो मस्जिद के सामने ही कतार में खड़े थे। उन्होंने कहा कि मंदिर में लाउड स्पीकर पूरे दिन भजन कीर्तन बजाती है लेकिन सम्मान के प्रतीक के रूप में अजान के दौरान बंद कर किए जाते हैं यें एकता की भावना है। उसी तरह पटना के महावीर मंदिर के चेयरमैन किशोर कुणाल बताते हैं कि वो अक्सर एक दूसरे की मदद करते हैं और भाई-चारा बनाए रखते हैं। आपको बता दें लाउड स्पीकर विवाद पर बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने एक स्पष्ट रुख बना रखा है, उन्होंने बार-बार दोहराया कि सरकार ऐसी राजनीति में कभी शामिल नहीं होगी या किसी भी धर्म में हस्तक्षेप नहीं करेगी।