महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर पर सियासी घमासान जारी है, इसी बीच महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के लाउड स्पीकर उतारने के अल्टीमेटम पर पुलिस प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है। पार्टी के दफ्तर में मुंबई पुलिस ने लाउड स्पीकर जप्त किया है इसी बीच राज ठाकरे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज ठाकरे के खिलाफ पिछले महीने गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, इस वारंट पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। 6 अप्रैल को राज ठाकरे के खिलाफ महाराष्ट्र के सांगली जिला कोर्ट में गैर जमानती वारंट जारी किया था, 2008 क़े एक केस में राज ठाकरे क़े खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। न्यूज़ एजेंसी एनआईए के मुताबिक जिला अदालत मुंबई पुलिस कमिश्नर कों राज ठाकरे कों गिरफ्तार करके कोर्ट के सामने पेश करने के निर्देश दिए थे लेकिन इस मामले में पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। दूसरी तरफ राज ठाकरे के मस्जिदों के सामने 4 मई से लाउड स्पीकर हनुमान चालीसा बजाने की घोषणा पर पुलिस नें बड़ा बयान दिया है, पुलिस ने कहा है कि सुरक्षा कड़ी है किसी को भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा।
राज ठाकरे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी पुलिस ने नहीं लिया एक्शन !
दरअसल महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर विवाद कों लेकर सियासी तूफान मचा हुआ है, राज ठाकरे ने 4 मई से अजान के खिलाफ लाउड स्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है। इसके पहले राज ठाकरे ने कहा था कि अगर 2 मई तक मस्जिदों से लाउड स्पीकर नहीं उतारे जाते हैं तो नव निर्माण सेना क़े कार्यकर्ता लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे। हालांकि 3 मई को ही ईद होने के कारण राज ठाकरे ने कार्यक्रम डाल दिया था।