बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है लालू प्रसाद यादव के खिलाफ CBI की तरफ से बड़ी कार्रवाई हुई है। सीबीआई ने लालू यादव सें 17 ठिकानों पर छापे मारे है. पटना में राम मणि देवी के आवास पर सीबीआई का छापा पड़ा है। बताया जा रहा कि लालू यादव के अलावा और राबड़ी के अलावा बेटी भारती के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। सीबीआई की रेड बिहार और दिल्ली में 17 जगहों पर जारी है. एक टीम राबड़ी देवी के सरकारी आवास सर्कुलर रोड पर भी पहुंची सीबीआई की इस टीम में 10 लोग शामिल है जिसमें महिला और पुरुष अधिकारी दोनों ही शामिल है। इस दौरान आवास में किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिजनों पर छापेमारी की है।
लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज ?
आरोप है कि चारा घोटाला मामले में जमानत मिलने के कुछ हफ्ते बाद लालू प्रसाद यादव पर यूपी सरकार में रेल मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान भर्ती में कथित अनियमितताओं कों भ्रष्टाचार का एक नया मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी के खिलाफ उनके कार्यकाल के दौरान भर्तियों में कथित अनियमितताओं के लिए नए सिरे से केस दर्ज किया है। जिसके तहत सीबीआई ने यह एक्शन लिया है और जिसके तहत लालू प्रसाद यादव और उनके परिजनों के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी जारी है।