उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ नें शुकवार को गोरखपुर से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे, मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ नें जो नामांकन दाखिल किया है। उसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा दिया है जिसमें संपत्ति के तौर पर उनके पास कितना कैश खाते में कितनी रकम, सोना-चांदी गाड़ी घर और अचल संपत्ति पूरा ब्यौरा है। आइए जानते हैं कितनी संपत्ति के मालिक हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ नामांकन में दर्ज जानकारी के मुताबिक मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के पास करीब एक करोड़ 54 लाख रुपए की संपत्ति है। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के संपत्ति में पिछले करीब 4 साल में 59 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है, मुख्य मंत्री चुने जाने से पहले योगी आदित्य नाथ की संपत्ति 95 लाख 98 हजार रूपये थी जो अब बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रूपये हो गई है। मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर के छह जगहों पर अलग-अलग बैंकों में 11 अकाउंट्स है, इन अकाउंट्स में 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार रूपये से ज्यादा जमा है।
यह जानते हैं योगी आदित्य नाथ के पास कुल कितनी संपत्ति है?
हालांकि मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के पास जमीन या घर नहीं है, लेकिन उनके पास नेशनल सेविंग स्कीम्स और बीमा पॉलिसियों के जरिए 37 लाख 57 रुपए हैं। नामांकन पत्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के पास 2 हथियार भी हैं, इनमे 1 लाख क़ीमत की एक रिवाल्वर और 80 हजार रुपए की एक राइफल है। इसके अलावा मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के पास कोई वाहन नहीं है, उनके पास डाकघर संसद मार्ग नई दिल्ली के खाते में 35 लाख 24 हजार 708 रूपये है जबकि 2 लाख 33 हजार रूपये का बीमा है। नामांकन के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-2021 में मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ की आय 13 लाख 20 हजार 653 रूपये है। 2019-2020 में यह आय 16 लाख 68 हजार 799 रूपये थी, इससे पहले उनकी आय 2018-2019 में 18 लाख 27 हजार 639 थी। योगी आदित्य नाथ के कान में जो कुंडल है उसकी कीमत 49 हजार रूपये बताई गई है, जिसका वजन करीब 20 ग्राम है। वही 10 ग्राम की रुद्राक्ष लगी एक सोने की माला है, जिसकी क़ीमत 20 हजार रुपए है। योगी आदित्य नाथ के पास 12 हजार रूपये का एक मोबाइल फोन भी है, पिछली योगी नें अपने पास कारे होने की बात बताई थी।
नामांकन दाखिल करने से पहले योगी आदित्य नाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की?
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के पास कोई अंचल संपत्ति नहीं है, और ना ही उन पर कोई मुकदमा दर्ज है। मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ नें आय के स्रोत में जन प्रतिनिधि के रूप में प्राप्त वेतन एवं भत्ते की जानकारी दी है। गोरखपुर से 5 बार सांसद रह चुके उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ नें नामांकन दाखिल करने से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे।