देश में एक तरफ लाउड स्पीकर को लेकर घमासान मचा हुआ है, तों उत्तर प्रदेश में शांति पूर्ण तरीके से मंदिरों और मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक शुक्रवार तक प्रदेश भर के 45 हजार 773 लाउड स्पीकर को हटा दिया गया वहीं 58 हजार 861 लाउड स्पीकर की आवाज़ धीमी कराई गई है। योगी सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश का पूरी तरह से पालन कराने का निर्देश दिया है, यूपी के एडीजी लॉयन ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रदेश में चल रहे अभियान के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लगातार अवैध रूप से लगाए गए लाउड स्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। नए स्थानों पर लाउड स्पीकर लगाए जाने से मना किया गया है, उन्होंने कहा कि जिन स्पीकरों साउंड के तय मानकों से अधिक पाया गया उन्हें हटाया गया। पहले से लगे लाउड स्पीकर वाले स्थानों पर आवाज़ धीमी कराई गई नियम की अनदेखी करने वाले या शिकायत आने की स्थिति में ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। साथी एडीजी लॉयन ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि किसी भेद-भाव के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाया जा रहे हैं, गुरुवार से शुक्रवार के बीच 24 घंटे में 24 हजार लाउड स्पीकरों को हटाया गया प्रदेश में हर 1 घंटे 1 हजार लाउड स्पीकर हटाए गए।
UP में लाउडस्पीकर पर ब्रेक लाउडस्पीकर उतावाने के मामले में यूपी नंबर 1…?
बता दें इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने साफ तौर पर कहा है कि सभी लोगों को अपनी धार्मिक आस्था के हिसाब से पूजा पाठ करने के लिए आजादी है इसके लिए लोग लाउड स्पीकर लगाए हुए हैं। जिसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन लाउड स्पीकर की आवाज धार्मिक स्थान के परिषद से बाहर नहीं जानी चाहिए योगी आदित्य नाथ के इस आदेश के बाद से कार्रवाई तेज चल रही है। इसके साथ ही प्रदेश के गृह विभाग ने अवैध रूप से लगाए गए लाउड स्पीकरों को हटाने के लिए शनिवार तक रिपोर्ट मांगी है, इससे पहले गृह विभाग की ओर से स्थानीय अधिकारियों ने विभिन्न धर्मों के करीब 30 हजार प्रमुखों से बात-चीत की है। इस रिपोर्ट में प्रदेश से हटाए गए लाउड स्पीकर और आवाज कम किए जाने वाले लाउड स्पीकरों का पूरा विवरण दिया जाएगा।