CM Yogi Meets Akhilesh:CM योगी संग बैठे दिखे Akhilesh Yadav, तस्वीरें Viral |

आज की तारीख में सियासी हलकों में तस्वीरों पर खूब चर्चा है और दोनों ही तस्वीरों में संबंध भी है एक में चाचा शिवपाल है तो दूसरी में भतीजा अखिलेश यादव अब अलग-अलग रंग से समझे तो तो एक तस्वीर में जहां आजम खान की रिहाई के दौरान शिवपाल यादव के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। तों वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की तस्वीर भी खूब शेयर की जा रही है। योगी आदित्य नाथ और अखिलेश यादव कें तस्वीर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला यूपी के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एक साथ बैठे नजर आ रहे है।

यूपी विधानसभा में ई-विधान सिस्टम लागू जानिए ये सिस्टम क्या है ?

यूपी के विधानसभा में ई विधान सभा सिस्टम लागू किया गया है इसी कार्यक्रम के बाद विधानसभा स्पीकर के कार्यालय में ओम बिरला कें साथ योगी, अखिलेश और बृजेश पाठक एक साथ बैठकर चाय नाश्ता कर रहे थे। उसी दौरान यह तस्वीर ली गई थी, वहीं इससे पहले विधानसभा कें मंच पर मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ कें साथ मौजूद रहे अखिलेश यादव भी इस सदन के बदले स्वरूप को देखकर अचंभित रह गए उन्होंने कहा कि विधानसभा को देखकर उन्हें तों लगा कि जैसे यह कोई आईटी सेंटर हो। इसके लिए उन्होंने इस विधानसभा स्पीकर और योगी सरकार को बधाई दी यह बातें इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव अक्सर यह कहकर योगी पर तंज कसते थे, कि वों कंप्यूटर और स्मार्ट फोन चलाना नहीं जानते है। आपको बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधान सभा गैलरी के सुंदरीकरण कें काम और ई विधान का लोकार्पण किया इसके साथ ही विधानसभा की कार्रवाई पर लैस होनें का रास्ता साफ हो गया है। इसे पर्यावरण संरक्षण के प्रति सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)