नेपाल और भारत कें बीच आज मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहा नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए ( 48:2 ) ओवरों मे 10 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए हैं। लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ( 2:1) ओवरों में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 17 रन है।
गंभीर ने क्राउड को दिखाया मिडिल फिंगर
दोस्तों भारत और नेपाल के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर काफी ज्यादा चर्चाओं में आ चुके हैं। जब गौतम गंभीर ग्राउंड से कमेंट्री बॉक्स की तरफ जा रहे थे तब विराट कोहली के लिए क्राउड चेयर कर रहा था उसके रिएक्शन में गौतम गंभीर ने क्राउड पर मिडिल फिंगर सो किया था।
गौतम गंभीर को देखकर क्यों लगे कोहली कोहली के नारे…?
दर्शकों के प्रति गौतम गंभीर जैसे महान क्रिकेटर का ऐसा बर्ताव शर्मसार करने वाला है। दरअसल यह पूरा वाक्य आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले से है। जहां विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी नोक झोक मैदान पर देखने को मिली थी। तब से विराट कोहली के प्रशंसकों के निशाने पर गौतम गंभीर है।