Top 10 Richest cricketer in IPL History: दोस्तों आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग को कई बार इंडियन पैसा लीग की उपाधि दे दी जाती है। और इस लीग में कितने पैसे खर्च किए जाते हैं। इसे देखकर यह नाम भी जायज लगता है? हर मामले में आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। आईपीएल में दर्जनों खिलाड़ियों को करोड़पति बना डाला! तो वही जो खिलाड़ी पहले से ही करोड़पति थे, वो इस लीग के बल पर अरबपति बन गए? नीलामी में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी के बारे में तो आप जानते ही होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला खिलाड़ी कौन है? तो चलिए आज की खबर में हम आपको बताते हैं। की किन 10 खिलाड़ियों ने की है, आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई?

नंबर 10. शेन वाटसन?
विषय सूची
नंबर 10. शेन वॉटसन आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शेन वॉटसन को 50 लाख रुपए में खरीदा था। 2015 तक शेन वाटसन राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते रहे, इन्हें अपने आईपीएल कैरियर में सबसे ज्यादा पैसे 2014 आईपीएल में मिले इस सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें 12.5 करोड रुपए में रिटेन किया था। 2016 में राजस्थान रॉयल्स पर बैन लगने के बाद वाटसन को आरसीबी ने 9.5 करोड़ रुपए में खरीदा 2018 में सीएसके ने शेन वॉटसन को 4 करोड़ों रुपए में खरीदा। शेन वॉटसन की आईपीएल में अब तक हुई कुल कमाई 77.13 करोड़ों रुपए हैं।

नंबर 9. रॉबिन उथप्पा?
नंबर 9 रोबिन उथप्पा आईपीएल के पहले सीजन में रोबिन उथप्पा को मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ों रुपए में खरीदा। अगले सीजन उथप्पा ट्रांसफर होकर आरसीबी में चलें गए आरसीबी में 2 साल रहने के बाद 2011 की नीलामी में रोबिन उथप्पा को पुणे वारियर्स इंडिया ने 9.6 रुपए में खरीदा अगले सीजन में इन्हे पुणे की तरफ से खेलने के लिए 10.6 करोड़ों रुपए मिले। 2014 में केकेआर ने 5 करोड़ रुपए में इन्हे अपनी टीम में शामिल कर लिया केकेआर का साथ छूटने के बाद राजस्थान रॉयल्स उथप्पा को 4 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया। 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने के बाद उथप्पा 2021 के आईपीएल में सीएसके की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। रॉबिन उथप्पा आईपीएल से अब तक 78.27 करोड़ों रुपए कमा चुके है।

नंबर 8. युवराज सिंह?
नंबर 8 युवराज सिंह युवराज के आईपीएल कैरियर की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब के साथ हुई थी। पहले सीजन में इन्हें पंजाब की टीम ने 4.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। 2011 की नीलामी में पुणे वारियर्स इंडिया की टीम ने इन्हें 8.28 करोड़ रुपए में खरीदा 2014 में आरसीबी की ओर से 14 करोड़ 2015 में दिल्ली की ओर से 16 करोड और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 7 करोड़ रुपए मिले। 2018 में इन्हे पंजाब की तरफ से मात्र 2 करोड़ रुपए मिले। और 2019 में इन्हे मुंबई इंडियंस की टीम ने इससे भी कम मात्र एक करोड़ रुपए में खरीदा आईपीएल से युवराज सिंह की कुल कमाई 84.6 रुपए हैं।

नंबर 7. गौतम गंभीर?
नंबर 7 गौतम गंभीर अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर को आईपीएल के पहले सीजन में दिल्ली की टीम ने 2.9 करोड़ों रुपए में खरीदा था। 2011 की नीलामी में केकेआर गौतम गंभीर को 11 करोड रुपए में देकर अपनी टीम में शामिल किया। 7 सीजन तक केकेआर में रहने के बाद गौतम गंभीर 2018 में 2.8 करोड़ रुपए में वापस से दिल्ली में आ गए। गौतम गंभीर की आईपीएल से हुई कुल कमाई 94.6 करोड़ रूपये है।

नंबर 6. सुनील नरेन?
नंबर 6 सुनील नरेन अपनी गेंदबाजी से पूरी दुनिया के बल्लेबाजों को छकाने वाले सुनील नरेन 2012 से आईपीएल में खेल रहे हैं। 2012 में केकेआर ने इन्हें 3.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद से सुनील नरेन लगातार केकेआर में बने हुई है, 2013 में इन्हें केकेआर की तरफ से 3.7 करोड़ों रूपये मिलें। 2014 में इनकी सैलरी दुगने से ज्यादा बढ़ा कर 9.5 करोड़ रुपए कर दी गई 2018 से इन्हे 12.5 करोड़ों रुपए मिल रहे हैं। सुनील नरेन की आईपीएल में अब तक हुई कुल कमाई 95.24 करोड़ों रुपए हैं।

नंबर 5. एबी डी विलियर्स?
नंबर 5 ए बी डिविलियर्स आईपीएल के पहले सीजन में दिल्ली ने डिविलियर्स को 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। तीन सीजन तक दिल्ली में रहने के बाद 2011 की नीलामी में बैंगलोर ने डिविलियर्स को 5. 6 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया। 2014 में इनकी सैलरी बढ़ा कर 9.5 करोड रुपए कर दी गई, 2018 से इन्हें अब तक पर सीजन 11 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। एबी डी विलियर्स की आईपीएल से अब तक हुई कुल कमाई 102.16 करोड़ों रुपए हैं, एबी डी विलियर्स आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं।

नंबर 4. सुरेश रैना?
नंबर 4 सुरेश रैना आईपीएल के पहले सीजन में सुरेश रैना को सीएसके ने रैना को 2.6 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया। 2011 में इनकी सैलरी बढ़ा कर 6 करोड़ों रुपए कर दी गई 2014 में इनकी सैलरी में फिर से इजाफा किया गया? और इन्हें 9.5 करोड रुपए मिलने लगे। चेन्नई की टीम पर बैन लगने के बाद सुरेश रैना 2016 में गुजरात लायंस में चलें गए गुजरात की ओर से इन्हे पहले सीजन के लिए 9.5 करोड़ों और दूसरे सीजन के लिए 12.5 करोड़ों रुपए मिले 2018 में चेन्नई में वापस आने के बाद इन्हे 11 करोड़ रुपए प्रति सीजन मिल रहे है। सुरेश रैना अब तक आईपीएल से 110.74 करोड़ों रुपए कमा चुके है।

नंबर 3. विराट कोहली?
नंबर 3 विराट कोहली विराट वर्तमान में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसे इन्हें ही मिलते हैं? इसके बावजूद आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में कोहली का स्थान तीसरा है। 2008 में आरसीबी विराट कोहली को मात्र 12 लाख रुपए में खरीदा था। जैसे-जैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का दबदबा बढ़ता गया वैसे-वैसे आईपीएल में इनकी कमाई भी बढ़ती गई। 2011 में इन्हें आरसीबी की ओर से इन्हे 8.2 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया 2014 से इन्हे अपनी टीम की ओर से 12.5 करो रुपए मिलने लगे 2018 से इन्हे पर सीजन 17 करोड़ रुपए मिल रहे है। विराट कोहली आईपीएल से अब तक 143.2 करोड़ रुपए की कमाई कर चुके है।

नंबर 2. रोहित शर्मा?
नंबर 2 रोहित शर्मा आईपीएल के मोस्ट सक्सेसफुल कैप्टन रोहित शर्मा इस लीग से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल कैरियर का आगाज डेक्कन चार्जर्स की ओर से क्या था। आईपीएल के पहले सीजन में डेक्कन चार्जर्स की टीम ने इन्हें तीन करोड़ रुपए में खरीदा था। तीन सीजन तक इस टीम के साथ रहने के बाद अब 2011 में हिटमैन शर्मा को मुंबई इंडियंस की टीम ने 9.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया। 2014 में रोहित शर्मा की सैलरी बढ़ाकर 12.5 करोड रुपए कर दी गई इसके बाद 2018 से इन्हे पर सीजन 15 करोड़ रुपए मिलने लगे। रोहित शर्मा की आईपीएल से हुई अब तक कुल कमाई 146.6 करोड़ रुपए हैं।

नंबर 1. महेंद्र सिंह धोनी?
नंबर वन महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में कैप्टन कूल का नाम पहले स्थान पर है। महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 बार चैंपियन बना चुके हैं? आईपीएल की पहली नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने एम एस धोनी को 6 करोड़ रुपए में खरीदा था। 2010 में इनकी सैलरी बढ़ कर 8.2 करोड रुपए हो गई, 2014 में इनकी सैलरी फिर से बढ़ाई गई और पर सीजन 12.5 करोड़ रुपए मिलने लगे चेन्नई सुपर किंग्स पर बैन लगने के बाद 2016-2017 में इन्होंने इसी कीमत पर पुणे राइजिंग की तरफ से खेला। 2018 में चेन्नई की वापसी के बाद से पर सीजन 15 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। आईपीएल से महेंद्र सिंह धोनी अब तक 152.8 करोड़ों रुपए की कमाई कर चुके है।