Coronavirus case India: covid-19 के 2,85,914 नए केस Active Case 4 करोड़ के पार

भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है, एक बार फिर से दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 85 हजार 914 नए मामलें रिपोर्ट किए गए है। बीते दिन के मुकाबले नए मामलों में करीब 30 हजार मरीजों की बढ़ोतरी हुई है, 1 दिन पहले देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 55 हजार 874 मरीज रिपोर्ट किए गए थे। वही पिछले 24 घंटो में 665 मरीजों की मौत दर्ज की गई है, जबकि 2 लाख 99 हजार 73 मरीज ठीक भी हुए है देश में दैनिक पॉजिटिवी रेट 16.16 फीसदी दर्ज की गई है। कोरोना वायरस की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 4 करोड़ 1 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इन मे से 4 लाख 91 हजार 127 मरीजों की मौत हों चुकी है। जबकि कुल 3 करोड़ 73 लाख 70 हजार 971 लोग कोरोना वायरस से ठीक होने में भी सफल रहे है। वही सक्रिय मामलों की संख्या 22 लाख 23 हजार 18 है, जिनका इलाज जारी है।

Coronavirus case India: covid-19 के 2,85,914 नए केस Active Case 4 करोड़ के पार

केरल -कर्नाटक में बड़ा कोरोना वायरस संक्रमण?

राज्यों की बात करें तो केरल और कर्नाटक में कोरोना वायरस की रफ्तार डरा रही है, हालांकि दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में भी कोरोना की रफ्तार कम हों गई है। केरल में मगलवार को रिकॉर्ड 55 हजार 475 नए मामलें सामने आये। पुरे कोरोना काल में अब तक यह सर्वाधिक मामले एक दिन में दर्ज हुए हैं, जबकि 149 संक्रमित मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां मंगलवार को 41 हजार 409 नए मामले सामने आए यह 52 मरीजों ने कोरोना वायरस तोड़ दिया। वहीं महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की गई महाराष्ट्र में 33 हजार 914 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 86 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। गुजरात में बीते दिन 16 हजार 608 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 28 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को 4 हजार 494 नए कोरोना संक्रमित मरीज दर्ज किए गए यह 36 और कोरोना मरीजों की जान चली गई। इसी तरह दिल्ली में बीते दिन 6 हजार 28 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई दिल्ली में मंगलवार को 31 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई इसके अलावा असम में 4 हजार 189 नए मामले सामने आए कोरोना वायरस के खिलाफ देश में टीका करण अभियान भी तेजी से जारी है, 25 जनवरी तक देश भर में 1 अरब 63 करोड़ 58 लाख 44 हजार 536 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। बीते दिन देश में 59 लाख 50 हजार 731 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)