देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर दस्तक दें चुकी है। मामलें अब रोज 1 लाख क़े पार जा रहे है कई राज्यों में भी ताबड़तोड़ मामलों नें चिंता बढ़ा दी है। और सबसे ज्यादा केस दिल्ली और मुंबई से ही सामने आ रहे है। लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना क़े केसो में थोड़ा लगाम लगा है कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 33 हजार 470 हों गई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस मुंबई से सामने आ रहे है और इस बीच मुंबई में भी कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहे हैं। लगातार तीसरे दिन मुंबई में कोरोना क़े नए मामलों में कमी देखी गई लेकिन सवाल यह है कि क्या हकीकत में कोरोना के संक्रमण कम हों रहे है यह सरकार क़े पास सही आंकड़े पहुंच नहीं रहे है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस क़े ग्राफ में बड़ी गिरावट दर्ज की गई मुंबई में पिछले 24 घंटों में 13 हजार 641 पॉजिटिव केस मिले हैं। और जबकि रविवार को यह अकड़ा 19 हजार 474 था इसके अलावा शहर में पॉजिटिविटी रेट भी कम होंकर 23 फीसदी पर आ गया है। 7 जनवरी क़े बाद से ही मुंबई में कोरोना मामलों में गिरावट जारी है माना जा रहा है कि सेल्फ कोविंड टेस्ट की वजह से सही आंकड़े सरकार तक नहीं पहुंच रहे है।
क्या मुंबई में सच में कोरोना केसेज घट रहे है?
बतादें कि कोरोना सेल्फ टेस्ट किट आजकल ऑनलाइन यह मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है। इस किट कि मदद से घर पर ही खुद कोरोना टेस्ट कोरोना टेस्ट किया जा सकता है। लेकिन अब यह किट महाराष्ट्र में मुश्किल का सबक बन गई है मुंबई में कोरोना सेल्फ टेस्ट किट कि बिक्री पर सरकार सतर्क हो गई है। और खुद से कोरोना टेस्ट करके जानकारी छुपाने वालों पर कार्रवाई करने के मूड में भी है। आपको अगर 7 जनवरी से मुंबई में सामने आने वाले की केसो का आंकड़ा बताएं तो आपको समझ आएगा कि किस तेजी से संक्रमण घट रहे हैं 7 जनवरी को 20 हजार 971 केस थे 8 जनवरी कों 20 हजार 318 केस 9 जनवरी कों 19 हजार 474 केस हों गए और जबकि 10 जनवरी कों 13 हजार 648 केस आए है। अब ऐसे में माना जा रहा है कि मुंबई में वाकई कोरोना केस घट रहे हैं या फिर यह किट का कमाल है? कि सरकार तक सही आंकड़े पहुंच ही नहीं पा रहे है।