ओमिक्रॉन के दस्तक के बाद भारत में कोरोंना वायरस की रफ़्तार बेकाबू हों गई है। कोरोंना के दौनिक मामलें तेजी से बढ़ रहे है दैनिक मामलें बढ़कर 27 हजार के पार पहुंच गए है। जो एक सप्ताह पहले 7 हजार के करीब थे साथ ही ओमिक्रॉन के मामलो में भी तेजी से इजाफा हों रहा है इसे देखतें हुए देश में कोरोंना वायरस का देश में तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है। कुछ लोग तो इसे तीसरी लहर की शुरुआत मान रहे है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27,553 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 284 मरीजों की मौत दर्ज की गई है 1 दिन पहले देश में 22,775 कोरोना वायरस केस दर्ज किए गये। वही ओमिक्रॉन के मामलों की बात करें तो कोरोना वायरस इस खतरनाक वेरिएंट के 1,525 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 560 मरीज ठीक हो कर घर वापस लौट चुके है देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 460 संक्रमित लोग मिल चुके हैं जबकि 351 ओमिक्रॉन मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है।
इन राज्यों में भी कोरोना वायरस का कहर…?
इन दोनों राज्यों के अलावा तमिलनाडु 117 गुजरात 136 केरल 109 राजस्थान 69 तेलंगाना में 67 हरियाणा में 63 और कर्नाटक में 64 ओमिक्रॉन मामलों की पुष्टि हो चुकी है। यह वो राज्य है जहा 50 से ज्यादा ओमिक्रॉन के केस दर्ज किए जा चुके हैं कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 3 करोड़ 48 लाख 89 हजार 132 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इनमें से 4 लाख 81 हजार 470 लोगों की मौत हों चुकी है हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोंना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अब तक 3 करोड़ 42 लाख 84 हजार 561 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 9 हजार 249 लोग कोरोंना से ठीक हुए है लेकिन सक्रिय मामले एक बार फिर से टेंशन देने लगे हैं। देश में एक लाख 22 हजार 801 सक्रिय मामले है जिन का इलाज जारी है राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र और दिल्ली कोरोना का नया केंद्र बनते जा रहा है। दोनों राज्यों में कोरोना की रफ्तार बेकाबू है। महाराष्ट्र में शनिवार को 9 हजार 170 नए मामले सामने आए जबकि 7 लोगों ने कोरोंना से दम तोड़ दिया।
दिल्ली महाराष्ट्र में कोरोनावायरस बेकाबू…?
इसी तरह दिल्ली में बीते 24 घंटों में 2 हजार 716 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए जो शुक्रवार को आए केस से 51 % ज्यादा थे। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना की रफ्तार डराने लगी है यहां शनिवार को 4 हजार 512 कोरोंना मरीज सामने आए हैं जबकि 9 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई तमिलनाडु में शनिवार को 1 हजार 489 कोरोंना के नए मामले सामने आए यह 8 लोगों नें कोरोंना से दम तोड़ दिया। कर्नाटक में बीते दिन 1 हजार 33 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 5 लोगों ने कोरोंना से दम तोड़ दिया। गुजरात में बीते दिन 1 हजार 69 नए कोरोना केस दर्ज किए गए कोरोना वायरस के खिलाफ देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से जारी है 1 जनवरी तक देशभर में एक अरब 45 करोड़ 44 लाख 13 हजार 5 कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। बीते दिन देश में 25 लाख 75 हजार 225 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है।