भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है हर दिन कोरोना वायरस क़े मामलें बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दैनिक मामलें 1 लाख 80 हजार क़े करीब पहुंच गए है जानकार इस तीसरी लहर कों दूसरी लहर सें भी ज्यादा खतरनाक बता रहे है। तों वही ओमिक्रॉन क़े मामलें भी 4 हजार क़े पार पहुंच गए जिससे चिता और बढ़ गई है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस क़े 1 लाख 79 हजार 723 नए मरीज सामने आए हैं। बीते 1 दिन में कोरोना क़े मामलो में 12.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है 1 दिन पहले देश में 1 लाख 59 हजार 632 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 24 घंटों में 146 लोगों की कोरोना सें जान चली गई जबकि पिछले 24 घंटो में 46 हजार 569 लोंग कोरोना सें ठीक होने में सफल भी रहे है। देश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.29 फीसदी पहुंच गया है। ओमिक्रॉन संक्रमितओ की संख्या भी तेजी सें बढ़ती जा रही है देश में कोरोना का यह नया वेंरिएट क़े 4 हजार 33 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है इनमे सें 1 हजार 552 लोंग ठीक हो चुके है।
24 घंटों में देश में किस-किस राज्य से आए कोरोना केस?
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1 हजार 216 ओमिक्रॉन क़े मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वही दूसरे नंबर पर राजस्थान है जहा 529 मरीज मिल चुके है वही दिल्ली में ओमिक्रॉन क़े मरीजों की संख्या 513 है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 3 करोड़ 57 लाख 7 हजार 727 लोंग कोरोना वायरस क़े चपेट में आ चुके हैं इनमे सें 4 लाख 83 हजार 936 लोंग जान गवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है अब तक 3 करोड़ 45 लाख 172 मरीज रिकवर होने में सफल रहे हैं। लेकिन चिंता की बात यह भी है कि सक्रिय मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं देश में अब 7 लाख 23 हजार 619 सक्रिय मामले है जिनका इलाज जारी है।राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में कोरोना की रफ्तार डरावनी हो गई है यहां हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस क़े 44 हजार 388 नए मामलें सामने आए जबकि 12 लोगों की कोरोना सें जान चली गई।
पश्चिम बंगाल में रविवार कों 24 हजार 287 नए कोरोना संक्रमित मरीज दर्ज किए गए यहां 18 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसी तरह दिल्ली में बीते दिन 22 हजार 751 नए मरीजों की पुष्टि हुई दिल्ली में रविवार को 6 मरीजों की कोरोना वायरस से जान चली गई। इसके अलावा तमिलनाडु में 12 हजार 895 गुजरात 6 हजार 275 हरियाणा 5 हजार 166 झारखंड 3 हजार 444 पंजाब 3 हजार 922 और राजस्थान में रविवार कों 5 हजार 660 नए मामलें सामने आए। कोरोना वायरस के खिलाफ देश में टीका करण अभियान भी तेजी से जारी है 9 जनवरी तक देश में 1 अरब 51 करोड़ 94 लाख 5 हजार 951 वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। बीते दिन देशभर में 29 लाख 60 हजार 975 लोगों कों वैक्सीन का टीका लगाया गया है।