कोरोना वायरस की रफ़्तार अब दिनों दिन कम होती जा रही है। आज थोड़ी रहत भरी ख़बर है, कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। आज कोरोना वायरस के नये केस 2 लाख से नीचे पहुंच गए हैं, लेकिन मौतों का आंकड़ा डराने वाला ही है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 68 हजार 59 नये कोरोना केस दर्ज किए गए है। सोमवार की तुलना में आज लगभग 42 हजार केस कम रिकॉर्ड किये गये इसी के साथ देश भर में कुल मरीजों की संख्या 4 करोड़ 14 लाख 69 हजार 499 हो गई है। वही पिछले 24 घंटो में 1 हजार 92 लोगों की कोरोना महामारी की वजह से मौत हो गई। मौत के नये आकड़ो के साथ ही देश में संक्रमण से मरने वालों का आकड़ा अब 4 लाख 96 हजार 242 पर पहुंच गया है। हालाकि मौत का आंकड़ा अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है, यानी कि भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अभी भी जारी है। देश की रिकवरी रेट 94.60 प्रतिशत है, देश में डेली पॉजिटिवी रेट घटकर 11.69 फीसदी रह गई है। इस दौरान कोरोना वायरस के 2 लाख 54 हजार 76 मरीज ठीक हुए है, जिसके साथ ही कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 92 लाख 30 हजार 198 हो गई है।

कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा?
यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह जारी कीए गए आंकड़ों के मुताबिक है। देश में एक्टिव केस 17 लाख 43 हजार 59 है, कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सरकार वैक्सीनेशन पर काफी जोर दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन 61 लाख 45 हजार 766 वैक्सीन की खुराके लोगों को दी गई। अब तक वैक्सीन की कुल 166 करोड़ 68 लाख 48 हजार 204 दोस्त लोगों को लग चुकी हैं। कोरोना टेस्ट की बात करे तो पिछले 24 घंटे में देश भर में 14 लाख 28 हजार 672 टेस्ट किये गये है, अब तक देश में लगभग 73 करोड़ 4 लाख कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा चुके है। बात करें राज्यों में कोरोना वायरस केसेज की तो केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42 हजार 154 नए मामले सामने आए हैं, और 14 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इस दौरान 38 हजार 458 मरीज ठीक भी हुए हैं, राज्य में मामलों की संख्या 3 लाख 57 हजार 552 है।
दिल्ली-कर्नाटक का कोरोना से क्या है हाल?
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24 हजार 172 नये मामले सामने आए जबकि 56 मरीजों की मौत हो गई। वही एक दिन में 30 हजार 869 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं, कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2 लाख 44 हजार 441 है। और पॉजिटिविटी रेट 17.11 फीसदी है, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 हजार 779 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 38 मरीजों की मौत हुई है, और एक दिन में 5 हजार 502 मरीज ठीक भी हुए है।