भारत में अब कोरोना वायरस की रफ़्तार थमने लगी है।कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन अब मौत का अकड़ा डराने लगा है। मौत के आंकड़े में इजाफा देखने को मिल रहा है, जिससे चिंता बढ़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 35 हजार 532 नए मामलें सामने आए हैं। बीते दिन के मुकाबले नए मामलों में करीब 16 हजार की कमी आई है, एक दिन पहले देश में 2 लाख 51 हजार 209 कोरोना मामलें रिपोर्ट किये गए थे। मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटों में 871 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। 1 दिन पहले मौत का यह आंकड़ा 627 रिपोर्ट किया गया था, वही पिछले 24 घंटों में 3 लाख 35 हजार 939 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए है। दैनिक पॉजिटिवी रेट घटकर 13.39 फ़ीसदी पर आ गई है, कोरोना महामारी की शुरुवात से लेकर अब तक कुल 4 करोड़ 9 लाख 1 हजार 440 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इन में से अब तक कुल 4 लाख 93 हजार 198 संक्रमित की मौत हो चुकी है, जबकि 3 करोड़ 83 लाख 60 हजार 710 अब तक ठीक होने में भी सफल रहे हैं।
राज्यों में आज का क्या है कोरोना रिपोर्ट?
राज्यों की बात करें तो केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए जा रहें है। वही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की रफ्तार अब थम गई है, केरल में शुक्रवार को 54 हजार 527 नए मामलें रिपोर्ट किए गए है जबकि 13 मरीजों की मौत हो गई। कर्नाटक में शुक्रवार को 38 हजार 83 नए मामलें सामने आये जबकि यहा 49 मरीजों की जान चली गई। इसी तरह तमिलनाडु में बीते दिन कोरोना वायरस के 26 हजार 533 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 48 मरीजों नें कोरोना से जान गवा दी। महाराष्ट्र में अब कोरोना के मामलें थमनें लगे है, राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 24 हजार 948 नए मामलें रिपोर्ट किए गए हालांकि मौत के आंकड़े में बड़ा उछाल देखने को मिला यहां शुक्रवार को 103 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। दिल्ली में भी अब कोरोना की रफ्तार काबू में है, यह बीते दिन 4 हजार 40 मामले रिपोर्ट किए गए जबकि शुक्रवार को 25 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई। इसके अलावा पश्चिम बंगाल 3 हजार 805 उत्तराखंड 2 हजार 813 असम में 2 हजार 861 और उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 7 हजार 907 कोरोना वायरस के नए मामले रिपोर्ट किए गए।
कोरोना वायरस के खिलाफ देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से जारी है, 28 जनवरी तक देश भर में 1 अरब 65 करोड़ 4 लाख 87 हजार 260 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। बीते दिन देश में 56 लाख 72 हजार 766 लोगों को कोरोना वायरस लगाया गया है।