लंबे इंतजार के बाद नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल हो गया है जारी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी नें MD, MS डिप्लोमा PG, DANB कोर्सेज में एडमिशन के लिए पीजी काउंसलिंग का फाइनल शेड्यूल पब्लिक कर दिया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी से शुरू होगा पहले राउंड का रिजल्ट 12 जनवरी कों घोषित किया जायेगा। बता दें कि ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग इस बार चार चरणों में होगी। चरण एक 12 जनवरी से 28 जनवरी तक होगा चरण दो 3 फरवरी से 19 फरवरी तक होगा।नीट पीजी काउंसलिंग का तीसरा चरण 22 फरवरी से 3 मार्च तक होगा जबकि चौथा चरण सीटें खाली होने पर घोषित किया जाएगा। राउंड 1 के तहत रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन काउंसलिंग की पेमेंट 12 जनवरी से 17 जनवरी तक रहेगी। पेमेंट की सुविधाएं दोपहर 3:00 बजे तक रहेगी चॉइस फिलिंग लॉकिंग 13 जनवरी से 17 जनवरी तक रहेगा इंटरनल कैंडिडेट का वेरीफिकेशन 18 और 19 जनवरी कों होगा। सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस 20 से 21 जनवरी तक चलेगा। चरण 1 के नतीजे 22 जनवरी को घोषित होंगे जबकि रिपोर्ट करने के लिए 30 जनवरी से 28 जनवरी तक का समय रहेगा। अब आते हैं राउंड टू पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन 3 फरवरी से शुरू होगा जोकि 7 फरवरी दोपहर 12.00 बजे तक चलेगा। परामर्श शुल्क 7 फरवरी रात 11:55 बजे तक कर सकते हैं।

नीट पीजी काउंसलिंग का इस दिन आयेगा रिजल्ट?
चरण दो में चॉइस फिलिंग लॉकिंग की तारीख 4 फरवरी है यह 7 फरवरी तक रहेगा। कैंडीडेट्स का वेरिफिकेशन 8 और 9 फरवरी कों होगा वही सीटों क़े अलॉटमेंट प्रक्रिया के लिए 10 और 11 फरवरी की तारीखें तय की गई है। इसका नतीजा 12 फरवरी को घोषित किया जाएगा रिपोर्ट करने के लिए तारीख 13 से 19 फरवरी तय की गई है। तीसरे चरण की बात करें तो रजिस्ट्रेशन 24 फरवरी से 28 फरवरी होगा पेमेंट फैसिलिटी 28 फरवरी रात 11:55 तक खुली रहेगी। वही चॉइस फिलिंग लॉकिंग 25 से 28 फरवरी तक यह अवेलेबल होगी 28 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से रात 11:55 तक। इंटरनल कैंडीडेट्स का वेरिफिकेशन 1 और 2 मार्च को होगा सीटों के अलॉटमेंट प्रक्रिया के लिए मार्च 4-5 की तारीख तय की गई है, रिजल्ट्स 5 मार्च को घोषित किए जाएंगे। रिपोर्ट करने के लिए तारीख 6 से 10 मार्च तक की गई है। तो यह था काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल सभी पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट को PTNews की तरफ से ऑल द बेस्ट।