ओमीक्रॉन के सामने आने के बाद अब देशभर में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए कैसे हो के रफ्तार सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि इन दोनों राज्यों में सख्त सख्त पाबंदियां लागू की जा रही हैं वहीं दिल्ली में भी अब कोरोना के बढ़ते केसों के बीच शक्ति और पाबंदियां बढ़ा दी गई है। अब दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तरों को पूरी तरह से बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। अब इन दफ्तरों के सभी कर्मचारियों वर्क फ्रॉम होम करेंगे। यह आदेश दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी DDMA ने जारी किया है अब तक प्राइवेट दफ्तर 50 फ़ीसदी क्षमता पर चल रहे थे। और 50 फ़ीसदी स्टाफ ऑफिस जाता था। जिसके बाद अब DDMA ने और सख्त पाबंदियां लागू कर दी है। आदेश के तहत दिल्ली में सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद कर दिए गए हैं। अब रेस्टोरेंट्स से फूड आइटम की होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा रहेगी। अब तक रेस्टोरेंट्स और बार भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले हुए थे।

दिल्ली में कोरोना की नई गाइडलाइंस?
दफ्तरों की बात करें तो सिर्फ एक्साटिड कैटेगरी या एसेंशियल सर्विसस यानी कि जरूरी सेवाओं से जुड़े प्राइवेट दफ्तरों के ही किस नियम से छूट होगी। चलिए अब आपको बता देते हैं कि वह कौन से दफ्तर हैं जिन्हें छूट दी गई है और जो खुल सकेंगे प्राइवेट बैंक जरूरी सर्विस देने वाली कंपनियों के दफ्तर जिनकी अलग से सूची बनाई जाएगी। इंश्योरेंस मेडिकल कंपनी फार्मा कंपनियों के दफ्तर जिसमें प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के प्रबंधन जरूरत होगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा नियमित संस्थाएं या इंटरमीडियरी सभी नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कारपोरेशन सभी माइक्रोफाइनेंस संस्थान अगर अदालतें या ट्रिब्यूनल या कमीशन खुलते हैं तो वकीलों के दफ्तर और कोरियर सर्विस की सेवाएं भी चालू रहेंगी। राजधानी दिल्ली की बात करें तो सोमवार को 19 हजार 166 नए कोरोना के मामले आए थे।और 17 मरीजों की मौत हुई थी दिल्ली में संक्रमण दर 25 फीसदी पहुंच गई है। यहां टेस्ट करवाने वाला हर चौथा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। संक्रमण दर 5 मई 2021 के बाद सबसे ज्यादा है। वहीं भारत में पिछले 24 घंटे मैं कोरोनावायरस के 1 लाख 68 हजार नए मामले सामने आए हैं। और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।