उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, जीएसटी की टीम नें यहां गुटका कारोबारी के घर पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान गुटका कारोबारी के घर से करीब 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार 800 रुपए मिले हैं। कारोबारी ने इतनी बड़ी रकम अपने बेड में छुपा रखी थी, कैश इतना था कि उसे गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी। जिसके बाद जीएसटी की टीम उन रुपयों को ट्रकों में भरकर ले गई छापेमारी की टीम ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर ने सर्च वारंट जारी किया था। जिस पर यें कार्रवाई की गई बता दें कि सुमेरपुर कस्बे में थाने के पास गुटखा व्यापारी जगत गुप्ता का घर है, जहां जीएसटी की टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची। गेट पर जीएसटी की टीम देखकर काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खोला गया बाद में गेट खुलवा कर जीएसटी की 5 सदस्य टीम ने छापेमारी शुरू की।
गुटका कारोबारी के घर से मिले 6.31 करोड़ रुपए…?
12 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे से शुरू हुई रेड 13 अप्रैल शाम तक चलती रही, वही मौके से कुछ जरूरी कागजात भी बरामद किए गए है। साथी घर से सोना बरामद हुआ वहीं आरोपियों के कारखाने से बिना दस्तावेज 1520 किलो सुपारी 6 बोरा तंबाकू 95 किलो पैकिंग रोल 13 हजार 700 पाउच सुपारी और 38 हजार पाउच तंबाकू जप्त की गई है। जिसकी कीमत तकरीबन 80 लाख रूपये बताई जा रही है, जांच पड़ताल में यें भी बात सामने आई कि पूरा कच्चा माल नया गंज में कारोबारियों से खरीदा जाता था। और हमीरपुर समेत उसके आस-पास के इलाकों में बिक्री कैश में की जाती थी। मौके से जीएसटी की टीम ने एक लैपटॉप और मोबाइल भी बरामद किया है, बताते चलें कि गुप्ता बंधुओं में जगत बाबू और प्रदीप गुप्ता दोनों सगे भाई हैं। जीएसटी की टीम पूरे मामले में कार्रवाई कर रही है, गुटका कारोबारियों से भी पूछताछ की जा रही है।