ICC T20 World Cup 2021: आईसीसी T20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान की टीम जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। उसने अपना आखिरी लीग मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ 72 रनों से जीत लिया और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर दी है।
T20 वर्ल्ड कप की जीत के लिए जी हां बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम इस पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही टीम है जिसने बिना एक भी मुकाबला हारे सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। वह है पाकिस्तान सामने वाले ग्रुप से चाहे इंग्लैंड हो या फिर हो ऑस्ट्रेलिया चाहे साउथ अफ्रीका हो बड़ी-बड़ी टीमें जिन्होंने 5 में से चार मुकाबले जीते लेकिन सभी टीमों की एक मैच में हार जरूर हुई है। इधर टीम इंडिया की भी दो मुकाबलों में हार हो गई न्यूजीलैंड भी एक मैच हार गया लेकिन पाकिस्तान बिना एक भी मैच हारे अजेय रहते हुए T20 वर्ल्ड कप में अपने सफर को आगे बढ़ाया है।
यह भी पढ़े: ICC T20 World Cup 2021: T20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बन सकता है पाकिस्तान?
ICC T20 World Cup 2021 ,पाकिस्तान ने लीग के सभी मैच जीते?
ICC T20 World Cup 2021 में ग्रुप टू से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।अपने आखिरी लीग मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से मैच जीता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने जिसमें बाबर आजम ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में अपना चौथा अर्धशतक लगाया।
उसके बाद फिर द ग्रेट शोएब मलिक ने शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया जो 1 तरीके से इस वर्ल्ड कप का अभी तक का सबसे तेज अर्धशतक है। टीम इंडिया के केएल राहुल भी उनके साथ में हैं 18 गेंदों पर केएल राहुल ने भी स्कॉटलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। कप्तान बाबर आजम ने 66 रन बनाए, शोएब मलिक ने 54 रन बनाए। वही स्कॉटलैंड की तरफ से क्रिस ग्रीब्स को दो विकेट मिले। 190 रनों के जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 117 रन ही बना पाई, मुकाबला 72 रनों से हार गई।
1 thought on “ICC T20 World Cup 2021: T20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बन सकता है पाकिस्तान ?”