Asia Cup 2022: एशिया कप की खिताबी जंग में, पाक-श्रीलंका का आमना-सामना |

एशिया कप 2022 में आज 11 सितंबर रविवार के दिन पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच खिताबी जंग खेली जाएगी। आपको बता दें कि आज ही के दिन यानी कि 11 सितंबर को एशिया कप में यह दोनों टीमें आपस में भीड़ती दिखाई देंगी जिसमें कोई एक टीम 2022 की एशिया कप का खिताब अपने नाम करेगा। बताते चलें कि आखरी दो एशिया कप 2016 और 18 में खेला गया है जिसका विजेता भारत रहा है यानी कि इस बार भारत के अलावा कोई अलग टीम एशिया कप का ताज अपने सर पर पहनेगी।

कौन बनेगा एशिया कप 2022 का बादशाह |

आपको बता दें कि आखिरी बार 2014 में पाकिस्तान और श्रीलंका आपस में भीड़ती दिखाई दी थी। जिसमें पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर सकती है। आपको बता दें कि इस मुकाबले से पहले श्रीलंका पाकिस्तान के बीच में सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला गया जिसमें पाकिस्तान को श्रीलंका ने आसानी से 5 विकेट से शिकस्त दे दी। उस मुकाबले में पाकिस्तान ने अपनी वह प्लेइंग इलेवन नहीं उतारी जो उन्होंने इस पूरी प्रतियोगिता में उतारी थी तो कहना गलत नहीं होगा कि इस बार पाकिस्तान की टीम अपनी उसी प्लेइंग इलेवन को इस मुकाबले में उतारेगी जिसमें उन्होंने भारत जैसी टीम को शिकस्त दी। यानी की फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम भी अपनी मुख्य प्लेइंग इलेवन को पाकिस्तान के विरुद्ध उतारेगी।

फाइनल मुकाबले में टॉस होगा महत्वपूर्ण, जानिए क्या है वजह ?

एक बार फिर से इस मुकाबले में टॉस महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा क्योंकि जब भी जिस टीम ने टॉस जीता उस टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मुकाबला नाम गया। हांगकांग जैसी टीम को छोड़ दिया जाए तो अब तक सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और वह जीती हो वो टीम इंडिया रही जिन्होंने अफगानिस्तान के विरुद्ध 213 रनों का लक्ष्य डिपेंड किया था उसके अलावा जब भी किसी भी टीम ने गेंदबाजी पहले कि उसके नाम मुकाबला बिरहा यानी कि खिताबी जंग में टॉस बहुत बड़ा रोल अदा करने वाला है देखना दिलचस्प रहेगा कि आज इस मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम दोनों में से कौन सी टीम बाजी मारती है और किसके नाम 2022 के एशिया कप का खिताब सजेगा।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)