भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। आपको बता दें कि यें टेस्ट मुकाबला 2021 में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला है. कोरोना कें चलते हैं अंतिम टेस्ट मुकाबला रद्द कर दिया गया था, जिसकी वजह से अब यें मुकाबला 1 जुलाई को खेला जाना है। आपको बता दें कि यें टेस्ट मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा, टीम इंडिया इस वक्त इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और साल 2007 के बाद भारतीय टीम के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है।
इंग्लैंड कें बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में 1 जुलाई को कैसा रहेंगा मौसम ?
इंग्लैंड में मौसम पर भरोसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि आज से हमने देखा है कि बड़े मैचों में मौसम ने हर बार रुक पलटा है और बारिश की संभावना इंग्लैंड में बनी रहती है। इंग्लैंड बनाम भारत के बीच खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मुकाबले में बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। पहले दो सत्रों में शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं लंच ब्रेक के बाद आसमान साफ रहेगा। तापमान की बात करें तो तापमान भी 10-19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है हवा की गति लगभग 12 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है लेकिन अगर मौसम साफ नहीं और बादल छाए रहे तो इसका फायदा इंग्लिश गेंदबाजों को मिलेगा जों अपनी स्विंग से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।