इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। सवाल उठ रहे हैं. क्या रोहित शर्मा पांचवे टेस्ट मैच के लिए फिट हैं। या नहीं रोहित शर्मा पांचवा टेस्ट मैच खेलेंगे या उन्हें बाहर बैठाया जाएगा।
चोट पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान?
विषय सूची
1. अपनी फिटनेस को लेकर रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है. रोहित शर्मा ने बताया कि वह पांचवा टेस्ट मैच खेलने जा रहे है. या नहीं किया कहा है. रोहित शर्मा ने ओवल टेस्ट मैच के चौथे टेस्ट मैच में घायल टांगो इंग्लैंड के गेंदबाजो द्वारा दिए गए चोट जो भी देखा वह हैरान रह गया. सभी हैरान थे इतने दर्द के बावजूद कैसे बैटिंग कर रहे थे रोहित शर्मा इन तमाम सवालों के बीच एक सवाल और खड़ा हुआ.
2. क्या सीरीज के आखिरी यानी मैनचेस्टर टेस्ट मैच में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं. रोहित शर्मा ने पांचवें टेस्ट मैच से पहले अपनी फिटनेस पर जानकारी देते हुए कहा रोहित शर्मा से जब उनकी चोट को लेकर सवाल किया गया. फिलहाल मैं ठीक हूं, लेकिन फिजियो के मैसेज के हिसाब से इंजरी को हर मिनट मॉनिटर किया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि मैं मैनचेस्टर टेस्ट मैच खेल सकूंगा, फिर भी अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
रोहित के खेलने पर आखरी फैसला टीम के फिजियो लेंगे?
रोहित शर्मा के बयान से साफ है. कि वह पांचवें टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं वह खुद भी नहीं जानते रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट मैच में खेलना जरूर चाहते हैं। लेकिन आखिरी फैसला टीम के फिजियो ही लेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 12 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. मैनचेस्टर टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज अब तक भारत की सबसे ज्यादा रन रोहित ने बनाए है?
गौरतलब है इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। रोहित ने चार मैचों की आठ परियो में 52.57 की औसत से एक शतक और दो अर्धशतकीय पारी की बदौलत अब तक 366 रन बनाये है। रोहित शर्मा ओवल टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे। ज़हा उन्होंने ओवल टेस्ट मैच के दूसरी पारी 127 रनों की शानदार पारी खेली थी इसी पारी के रोहित ओवल टेस्ट मैच में फेल्डिंग पर भी नहीं उतर पाए थे।