इंग्लैंड की टीम मैदान पर टीम इंडिया के साथ टेस्ट मैच खेल रही है। लेकिन मैदान के बाहर से इंग्लैंड टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अब इस पूरे साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज से भी बाहर हुए आर्चर
और इस साल आईपीएल Ashes और इसके साथ ही साथ T20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए है। आखिर कैसे जोफ्रा आर्चर को इतनी गहरी इंजरी हुई थी, जिसकी वजह से वह पूरे साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। चोट से जूझ रहे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने को बेताब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी फिलहाल टल गई है। चोट की वजह से अब वो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ-साथ आईपीएल T20 वर्ल्ड कप जैसी लीग से बाहर हो गई है।
जोफ्रा आर्चर की चोट को लेकर, इंग्लैंड क्रिकेट नें खुद दिया बड़ा बयान
जोफ्रा आर्चर की चोट को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपडेट दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से जोफ्रा आर्चर बाहर हो गए हैं। आर्चर का इस साल का क्रिकेट में वापसी करना बेहद मुश्किल है। पिछले हफ्ते जोफ्रा आर्चर के चोट का स्कैन कराया गया था। इससे यह सामने आया है, कि उनकी दाईं कोहनी में फैक्चर है। इसी वजह से वो अगले कुछ महीनों तक मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। (ECB) नें अपने बयान में बताया है कि जोफ्रा आर्चर इस पूरे साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मौजूदा सीरीज से बाहर हो चुके है। भारत की मेजबानी में यूएई में होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे। सबसे खास बात है, जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली Ashes सीरीज से भी बाहर हो गये है। इन सबके अलावा जोफ्रा आर्चर आईपीएल का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे। जोफ्रा आर्चर इस लगातार चोट की वजह से जूझ रहे हैं। जनवरी में उनके हाथ में चोट लगी थी, इसके बावजूद वो भारत दौरे पर आए थे। जहा उन्होंने टेस्ट और टी-20 सीरीज खेली थी साला की टेस्ट सीरीज में भी वह दो मैच नहीं खेल पाए थे। जहां वनडे सीरीज से पहले ही वो देश वापस लौट गए थे। जहां उनकी सर्जरी हुई थी, जोफ्रा आर्चर की क़ोहनी में पिछले कुछ समय से तकलीफ चल रही है। लेकिन भारत दौरे पर उन्हें इंजेक्शन के जरिए आराम दिया गया था।