IND vs NZ 1st test : पहला दिन भारत क़े नाम, Shreyas Iyer नें डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक।

IND vs NZ 1st test : भारत और न्यूज़ीलैंड क़े खिलाफ पहला टेस्ट मैच ग्रीन पार्क कानपुर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया क़े कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुवात अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट मयंक अगरवाल क़े रूप में 21 रनो पर गिर गया था। मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर काइल जेमीसन की गेंद पर कैच आउट हो गए थे। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल नें मिलकर टीम क़े स्कोर 50 क़े पार पहुंचाया। इसी बीच शुभमन गिल 52 रन बनाकर काइल जेमीसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये। हालांकि चेतेश्वर पुजारा एक छोर पर डटे रहे और कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर टीम का स्कोर को 100 क़े पार पहुंचाया। इसी बीच चेतेश्वर पुजारा 28 रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर कैच आउट हो गये। कप्तान अजिंक्य रहाणे की इस पारी में कुछ खास नहीं कर सके 35 रन बनाकर काइल जेमीसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये।

IND vs NZ 1st test : पहला दिन भारत क़े नाम, Shreyas Iyer नें डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक।

IND vs NZ 1st test : अय्यर -जडेजा का धमाका।

इसके बाद श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा ने मिलकर कीवी गेंदबाजों को जमकर धोया। और दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर (84) ओवरों में 2 विकेट क़े नुकसान पर 258 पहुंचा दिया है। इन दोनों बल्लेबाजो नें 5 वें विकेट क़े लिए 113 रनो की शतकीय साझेदारी की है। श्रेयस अय्यर अपने डेब्यू मैच में 136 गेंदों पर 2 छक्के और 7 चौके की मदद से 75 रन बनाकर खेल रहे हैं, रविंद्र जडेजा 100 गेंदों पर छह चौके की मदद से 50 रन बनाकर खेल रहे हैं।

यह भी पढ़े: एशेज टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका टिम पेन नें छोड़ी कप्तानी?

 

आज के दिन कैसी रही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की गेंदबाजी।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का कैसा रहा प्रदर्शन टिम साउथी नें (16.4) ओवरों में 3 मेडन ओवर फेके है, और उनके हाथ चेतेश्वर पुजारा के रूप में 1 सफलता लगी है। काइल जेमीसन (15.2) ओवरों की गेंदबाजी में 6 मेडन मेडन ओवर फेके है, उनके हाथ अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के रूप में 3 सफलता लगी है।एजाज पटेल नें आज (21) ओवरों की गेंदबाजी की है जिसमें 3 मेडन ओवर फेंके 78 रन खर्च किए उनके हाथ में भी सफलता नहीं लगी है। विलियम सोमरविले (24) ओवरों की गेंदबाजी की है जिसमें 2 मेडन ओवर फेंके 60 रन खर्च किए उनके हाथ में भी सफलता नहीं लगी है। रचिन रवींद्र (7) ओवरों की गेंदबाजी की है जिसमें 1 मेडन ओवर फेंके 28 रन खर्च किए उनके हाथ में भी सफलता नहीं लगी है।

यह भी पढ़े:Team Lucknow in IPL:तैयार हो रही है, IPL की Lucknow Team, फ्रेंचाइजी ने कई खिलाड़ियों से किया संपर्क। 

 

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)