भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला गया। और इस मुक़ाबले के खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ दिया जी हां रोहित शर्मा के टेस्ट कैरियर का यह आठवां शतक था। विदेशी सरजमीं और इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का यह पहला शतक है।

रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर पूरे किए 11,000 रन
इस शतक के साथ काई बड़े रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने अपने नाम कर लिए है. अपनी पारी के दौरान उन्होंने काई बड़े मुकाम हासिल इसी के साथ उन्होंने ने सलामी बल्लेबाज के रूप में 11,000 रन भी पूरे किए उन्होंने ने 11,000 का अकड़ा सचिन के बाद सबसे तेज छूआ है। रोहित शर्मा ने 246 पारियों मे 11,000 इंटर नेशनल रन बतौर ओपनर पूरे कर ली है. सचिन तेंदुलकर ने 241 पारियों में यह कारनामा किया था। वही मैथ्यू हेडन ने 251 पारियों में 11,000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे. सहवाग ने भी रोहित शर्मा से अधिक पारियों में 11,000 रन का आंकड़ा छुआ था। 11,000 रन पूरा करने वाले रोहित शर्मा चौथे भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सहवाग सचिन सुनील गावस्कर सलामी बल्लेबाज के तौर पर 11,000 रन पूरे कर चुके हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन वीरेंद्र सहवाग ने बनाए हैं. उन्होंने 16,119 रन बनाए है। वही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 15,335 रन वही सुनील गावस्कर ने 12,258 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. अब रोहित शर्मा भी इस लिस्ट मे शामिल हो गए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट मे 15,000 रन बनाने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बने रोहित!
भारत और इंग्लैंड के बीच खेलें जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरी पारी के दौरान रोहित शर्मा 15,000 इंटरनेशनल रन भी पूरे किये रोहित शर्मा यह कारनामा करने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बने उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अजहरुद्दीन यह कारनामा कर चुके हैं। आपको बताते हैं रोहित शर्मा ने इस शतकीय पारी में 256 गेंदों का सामना किया जिसमें 14 चौके और एक छक्के की मदद से 127 रनों की शानदार पारी खेली इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 49.61 कर रहा. रोहित शर्मा का विकेट पारी के 91 ओवर मे गिरा ज़ब टीम इंडिया का स्कोर दूसरी पारी में 236 रन था।