दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से हारने के एक दिन बाद विराट कोहली नें टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। विराट कोहली के अचानक इस फैसले से सभी हैरान है क्योंकि अब विराट कोहली किसी भी फॉर्मेट में टीम के कप्तान नहीं है। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली के टेस्ट की टीम कप्तानी छोड़ने के बाद सवाल अब यह उठता है कि भारतीय टीम का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा? इस मामलें पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाए जाने की वकालत की है। इंडिया टुडे से खास बातचीत के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर नें कहा 24 साल के ऋषभ पंत नें काफ़ी प्रभावित किया है और उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी सौंप देनी चाहिए। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि पटौदी को बहुत कम उम्र में कप्तान बनाया गया था।

टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान हो सकते हैं ऋषभ पंत?
मंसूर अली खान पटौदी नें अपनी कप्तानी में काफ़ी सफलता अर्जित की थी। ठीक उसी प्रकार ऋषभ पंत भी कर सकते हैं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 15 जनवरी को एक पोस्ट के जरिए कप्तानी छोड़ने की बात कही पिछले 8 साल से विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान थे जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने इस लंबे फॉर्मेट में कई मुकाम हासिल किए। ऋषभ पंत ने कभी भी नेशनल टीम की अगुवाई नहीं की है लेकिन सुनील गावस्कर को विश्वास है कि सिलेक्टर्स कहीं ना कहीं पंत के कैलीब्र वाले खिलाड़ी को ही टेस्ट की कप्तानी देने की सोच रहे होंगे। बतादें विराट कोहली 2014 से 15 के मध्य में टेस्ट कप्तान नियुक्त किए गए थे। विराट कोहली को महेंद्र सिंह धोनी के बाद टेस्ट टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंची साथ ही साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उसने जगह बनाई।