Indian VS Australia : भारतीय धुरंधरों ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया

Indian VS Australia

Indian VS Australia का दूसरा वनडे मैच इंदौर में खेला गया जिसमें भारत के धुरंधर बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 399 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा बरसात के कारण मैच में DLS लगा तथा ऑस्ट्रेलियाई टीम को 33 ओवर में 317 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया l ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 28.2 ओवर में 217 रन बनाए और आल आउट हो गए l

Indian VS Australia

भारतीय बल्लेबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम 

Indian VS Australia के दूसरे वनडे मैच में भारत की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने मैच को प्रारंभ किया l ऋतुराज गायकवाड मात्र 8 बनाकर आउट हो गए वही शुभमन गिल ने 92 गेंदों में शतक जड़ा और 97 गेंद में 104 रन बनाकर आउट हो गए l श्रेयस अय्यर ने 90 गेंदों में 105 रन की पारी खेली l

ये भी जाने :- Eugene Diamond League : नीरज चोपड़ा ने फेंका 83.80 मीटर भाला , दुसरे स्थान पर रहे l

भारतीय कप्तान के. एल राहुल ने 38 गेंद में 52 रन , सूर्यकुमार यादव ने मात्र 37 गेंद में 72 रन की पारी खेली l ईशान किशन 18 गेंद में 31 रन हो रवीन्द्र जडेजा ने 9 गेंद में 13 रन बनाए

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी 

Indian VS Australia : मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कैमरन ग्रीन ने 103 रन देकर 2 विकेट लिए तो हैजलबुड और  Abbott ने 1-1 विकेट लिए l

जाने:- भारत के पड़ोसी देश 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी 

Indian VS Australia के मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने 39 गेंद पर 53 रन बनाए और Abbott ने 36 गेंद में 64 रन की पारी खेली l इसके अलावा लेविंगस्टन ने 27 रन तथा हैजलवुड ने 23 रन की पारी खेली इसके अलावा सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने परेशन नजर आए l

भारतीय गेंदबाज 

भारत की तरफ से रवीन्द्र जडेजा तथा आर. आश्विन ने 3-3 विकेट तो प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए तथा मोहम्मद शमी ने 1 विकेट झटका।

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन

भारतीय प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल कप्तान (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

यहां भी पढ़े :- sscexamination.com

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)