देश में लाउड स्पीकर अजान और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद जारी है, इस बीच उत्तर प्रदेश में लाउड स्पीकर को लेकर मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। बता दे की सरकार की तरफ से हर थाने का निर्देश दिया गया की मंदिर हो या फिर मस्जिद जहां भी अवैध रूप से लाउड स्पीकर लगाएंगे उन्हें तुरंत उतरवाए जाएं। साथ ही तय मानक के अनुरुप धार्मिक स्थलों लाउड स्पीकर बजना चाहिए वहीं इस मामले पर अपर मुख्य सचिव गृह अनीश अवस्थी ने शासना-देश जारी किया और प्रशासन को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर अवैध और तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर को तुरंत बंद किया जाए। इसके साथ ही 30 अप्रैल तक कार्रवाई की रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा गया है, और अगर ऐसा नहीं होता तो संबंधित थाना इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
लाउडस्पीकर ना उतरवाने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी कार्यवाही …?
अवनीश अवस्थी ने जिले के पुलिस अफसरों और कमिश्नर रेड वाले जिलों के पुलिस कमिश्नरों को निर्देश दिया कि धर्म गुरुओं से बात-चीत कर अवैध लाउ डस्पीकर को हटाया जाए। साथ ही जो वैध है उनकी आवाज को मानक के अनुसार किया जाए उन्होंने 10 मार्च 2018 और 4 जनवरी 2018 के शासनादेश का हवाला दिया और कहा कि नियमों का पालन होना चाहिए। साथ ही उन्होंने यें भी कहा कि ऐसे धार्मिक स्थलों की भी सूची तैयार करें जहां नियमों की अनदेखी की जा रही है। उधर इस मामले पर एडीजी लॉ एन ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश में अब तक 125 धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाए गए हैं। इसके अलावा लगभग 17 हजार लोगों ने खुद ही इसकी आवाज को कम कर दिया उन्होंने बताया कि आदेश जारी किया गया है कि लाउ डस्पीकर की आवाज सिर्फ परिषद तक ही सीमित रहें। इसी आदेश के बाद राज्य भर में लाउ डस्पीकर उतरवाए जा रहे हैं।