क्या कोई एक्टर इस हद तक गुजर सकता हैं कि वों अपनी मां की हत्या कर दें। क्या कोई एक्टर अपनें देश के प्रधानमंत्री को मारने की कोशिश कर सकता है यें कोई पहली कहानी नहीं है बल्कि ऐसा सच में हुआ है। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज RIVERDALE का एक्टर रायन इतना क्रूर निकला कि उसने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 24 साल के रायन ने पहले भी अपनी मां को मारने की साजिश रची थी लेकिन तब वों कामयाब नहीं हो पाया लेकिन पिछले दिनों जब उसकी मां पियानो बजा रही थी तो उसने उनके सिर के पीछे गोली मार दी।
अपनी माँ कों मारने कें बाद रायन ग्रांथम प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कों मारने की कर रहा था साजिश !
पहली बार रायन ने ज़ब अपनी मां को मारने की कोशिश की थी तो उसने उसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। इससे आप इसकी क्रूरता का अंदाजा लगा सकते हैं। पुलिस ने रायन को गिरफ्तार किया तों उसकी कार से तीन हथियार गोला बारूद 12 मॉलोटोव कॉकटेल और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के घर का नक्शा मिला हैं। रायन ग्रांथम अपनी मां को मारने के बाद जस्टिन ट्रूडो को मौत के घाट उतारने की कोशिश करने वाला था लेकिन इससे पहले ही वों पुलिस के हाथ लग गया किसी को यकीन नहीं हो रहा कि रायन ग्रांथम टैलेंटेड एक्टर अपनी मां को मार सकता है। फिलहाल कोर्ट ने रायन को कड़ी सजा सुना दी है अब वों पूरी जिंदगी जेल में ही सढ़ेगा।