रन मशीन Virat Kohli क़े सामने हर गेंदबाजी करने से डरता है. ज़ब किंग कोहली अपना विराट रूप अपनाते है. तो अच्छे अच्छे गेंदबाज अपनी लाइन लेंथ से भटक जाते है। ज़हा गेंदबाजो को विराट कोहली क़े खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल लगता है. लेकिन पाकिस्तान क़े पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करना आसान लगता है।बावजूद इसके पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर विराट कोहली को इस युग का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहां। पाकिस्तान टीम क़े पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा :- मेरी राय में विराट कोहली इस युग के बेस्ट बल्लेबाज है… हालांकि मुझे उनके खिलाफ गेंदबाजी करना कभी मुश्किल नहीं लगा… मुझे स्टीव स्मिथ के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से गेंदबाजी करना मुझे मुश्किल लगता है। पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और विराट कोहली का भले ही ज्यादा बार आमने सामने नहीं हुआ हो लेकिन जब जब ये खिलाड़ी आमने सामने खेले हो तब मुकाबला कांटे का हुआ है। क्योंकि विराट कोहली को 22 गज की पट्टी पर मोहम्मद आमिर ने रनों के लिए तड़पाया है।

Virat Kohli की बल्लेबाजी पर Amir का बयान।
विषय सूची
मोहम्मद आमिर ने वनडे में विराट कोहली को 41 गेंदे फेकी है. जिसमे विराट कोहली नें 42 रन बनाये है। जबकि आमिर नें दो बार आउट किया है. 20 गेंदे डॉट खेली गई इसमें चार चौके भीं लगाये गये। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली को 19 गेंद खिलाई है. जिसमे विराट कोहली ने 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए तो 12 गेंदे डॉट रही, मोहम्मद अजीज और विराट कोहली कई मौके पर एक दूसरे का आमना सामना कर चुके हैं। 2017 में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी क़े फ़ाइनल मुकाबले में मुहम्मद आमिर नें आमिर पर पूरी तरह से दब दबा बनाया था, और रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखऱ धवन जैसे स्टार बल्लेबाजो को पवेलियन भेजा था।

Mohammad Amir Vs Virat Kohli
मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अलविदा बोल दिया है। जिससे साफ है,की वो विराट कोहली को आगे गेंदबाजी नहीं करने वाले है। मोहम्मद आमिर ने अपनी स्विंग और रफ्तार से दुनिया भर के सभी बल्लेबाजों को परेशान किया जिसमें विराट कोहली का नाम भी शुमार है। खैर विराट कोहली के बल्ले से पिछले 2 सालों से शतक नहीं आया है। अब इंतजार इस बात का है , कि विराट कोहली कब शतक लगाते हैं।
यह भी पढ़े: UP Board Exam 2022: कब से शुरू होगी 10 वी और 12 वी की बोर्ड परीक्षाएं?
Virat Kohli का टेस्ट कैरियर।
किंग कोहली नें अभीं तक 96 टेस्ट मैच खेलें है. जिसमे उन्होंने 162 परियो में 51.1 की औसत से और 56.5 की स्ट्राइक रेट सेस्ट्राइक रेट से 7,665 रन बनाये है. जिसमे 27 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है। उनका उच्चतम स्कोर 254 रन है।
Virat Kohli का वनडे क्रिकेट कैरियर।
कोहली नें 254 वनडे मैच खेले हैं. जिसमे 245 परियो में 59.07 की औसत और 93.17 की स्ट्राइक रेट से 12,169 रन बनाये है। जिसमे उन्होंने नें 43 शतक और 62 अर्धशतक लगाये है। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 183 रन है।
Virat कोहली का टी20 क्रिकेट कैरियर।
कोहली नें 94 वनडे मैच खेले हैं. जिसमे 87 परियो में 53.05 की औसत और 137.91 की स्ट्राइक रेट से 3,227 रन बनाये है। जिसमे उन्होंने नें 29 अर्धशतक लगाये है. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 94 रन है।
Virat Kohli आईपीएल क्रिकेट कैरियर।
कोहली नें 207 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमे 199 परियो में 37.4 की औसत और 129.95 स्ट्राइक रेट से 6,283 रन बनाये है। जिसमे उन्होंने नें 5 शतक और 42 अर्धशतक लगाये है. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 113 रन है।
यह भी पढ़े: IPL 2022: मेगा आक्शन से पहले RCB, DC, CSK, MI, KKR, द्वारा रिटेन किए गये खिलाडियों की लिस्ट।

मोहम्मद आमिर क्रिकेट कैरियर।
मोहम्मद आमिर ने 36 टेस्ट मैच 67 इनिंग 7619 गेंद 3627 रन 199 विकेट इकोनामी रेट 2.86 औसत 30.48 5 विकेट 4 बार 10 विकेट 0 बार।
मोहम्मद आमिर वनडे क्रिकेट बॉलिंग कैरियर 61 वनडे मैच 60 इनिंग 3013 गेंद 2400 रन 81 विकेट इकोनामी रेट 4.78 औसत 29.63/ 5 विकेट बार 10 विकेट 0 बार।
मोहम्मद आमिर T20 क्रिकेट कैरियर :- 50 मैच 50 इनिंग 1079 गेंद 1263 रन 59 विकेट 7.02 औसत 21.41/ 5 विकेट 0 बार 10 विकेट 0 बार।
यह भी पढ़े: RCB team in IPL 2022: RCB ने नई टीम बनाने की तैयारी की है, पहले नंबर पर विराट कोहली को चुना है।