SSC exam 2021: जिन उम्मीदवारों ने SSC (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) के किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन किया था। उनके लिए एक खुश खबरी की खबर आयी है। एसएससी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमे यह बताया गया है की साल 2021 के अंतिम माह 15/12/2021 तक सारी परीक्षाएं संपन्न करा दी जाएंगी।
SSC ने किन किन परीक्षायों के कराने का जारी किया नोटिफिकेशन
विषय सूची
एसएससी ने अपने नोटिफिकेशन में मुख्य रूप से चार परीक्षाओं को कराने की बात करी है।
1) CHSL ( संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर ) 2019 के स्किल टेस्ट 03.11.2021 को कराने की तारीख़ निर्धारित किया गया है।
२) CAPF (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ) 2020 तथा दिल्ली SI (उप निरीक्षक) के Paper-II परीक्षा का आयोजन 08.11.2021 की तारीख़ को आयोजित किया जाएगा
3) एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ 2020 का 1st स्टेज कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन टेस्ट दिनांक 11.11.2021 से 15.11.2021 के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। तथा
4) एसएससी GD 2021 सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPFs) के विभिन्न पदों के लिए 1st स्टेज कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन टेस्ट दिनांक 16.11.2021 से 15.12.2021 के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलांवा एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) के द्वारा एक और नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे एसएससी द्वारा कराये गये परीक्षा के रिजल्ट निकालने की बात कही गयी है। जो आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: NEET UG EXAM 2021 देने से पहले जान ले NTA का ये नया नियम वरना परीक्षा से रह जाएंगे वंचित।
एसएससी ने किन किन परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने का निर्णय लिया।
SSC result notification 2021:
एसएससी ने अपने नोटिफिकेशन में 2019 से लेकर निम्लिखित कई परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की बात करी है। जो कुछ इस प्रकार है।
1) CHSL ( संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर ) एग्जामिनेशन ,2018 फाइनल रिजल्ट 30.09.2021 को घोषित करने की बात की गयी है।
2) CHSL ( संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर ) एग्जामिनेशन ,2019 के टियर-2 का रिजल्ट 30.09.2021 को घोषित होगा।
3) सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस एंड CAPFs एग्जामिनेशन 2020 (PET/ PST) का परीक्षाफल 30.09.2021 को घोषित होगा।
4) संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (10+2) लेवल एग्जामिनेशन, 2020 टियर-I का रिजल्ट 30.11.2021 को घोषित होगा।
5) CGL (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन), 2020 के टियर -। का रिजल्ट 31.12.2021 को घोषित की जाएगी। व अन्य परीक्षाओं के परिणाम इस वर्ष घोषित किये जाएंगे ।
यह भी पढ़े: Tokyo Paralympics 2020 : भारत ने जीते 5 गोल्ड समेत कुल 19 मेडल, जाने Tokyo Paralympics का पूरा लेखा जोखा।
एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) के बारे में। क्या है एसएससी ?
ये भारत सरकार के द्वारा बनाई गयी एक एजेंसी है जो देश में होने वाले कॉम्पेटिव एग्जाम कराती है। यह ग्रेड ‘A’, ग्रेड ‘B’ व ग्रेड ‘C’ तथा ‘D’ नौकरी के परीक्षाओं का हर साल आयोजन कर वाती है।इसमें हर साल लगभग तीस लाख बच्चे आवेदन करते है। इसमें निम्लिखित चार प्रकार की वैकेंसी निकलती है। CGL (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) जिसमे केवल स्नातक के अभ्यर्थी ही परीक्षा फॉर्म डाल सकते है। CHSL (संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) और एसएससी स्टेनो ग्राफर जो इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थियों के लिए है। एसएससी MTS (मल्टीटास्किंग स्टाफ) जो हाई स्कूल के पास बच्चो के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है।
यह भी पढ़े: कोरोना वायरस के बीच आया खरतनाक Nipah Virus का खतरा, जाने इसके लक्षण और बचने के उपाय।