अग्निपथ योजना को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा लेकिन इस बीच भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। भारतीय वायुसेना ने अग्निवीरों के लिए अपना पहला नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अग्निपथ भर्ती स्कीम के लिए पंजीकरण 24 जून 2022 से शुरू होगा और 5 जुलाई 2022 कों समाप्त होगा। ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई 2022 से शुरू होगी वही अगर भर्तियों की बात करें तो इन पदों पर भर्तियां निकाली गई है। अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी (विमानन/गोला-बारूद परीक्षक), अग्निवीर क्लर्क स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास।
वायुसेना में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी जाने डिटेल्स
वही नए नियमों के साथ भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कौन लोग इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं? तो चलिए कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन यें जानते हैं। जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवार 45 फ़ीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होने चाहिए, अग्निवीर तकनीकी (विमानन/गोला-बारूद परीक्षक) के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ और इंग्लिश सब्जेक्ट में 50 फीसदी अंकों के साथ में 12वीं पास योग्यता होनी चाहिए, इसके अलावा अगर अगर 3 साल के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो वें भी आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर क्लर्क स्टोर कीपर पदों के लिए उम्मीदवार का 60 फ़ीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ हीं अंग्रेजी और गणित में 50 फीसदी अंक जरूरी है। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए दसवीं और आठवीं पास उमीदवारों की अलग-अलग भर्ती होगी। वही बता दें वायुसेना से पहले भारतीय सेना ने भी अग्निपथ योजना को लेकर नए नियमों के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन करने के लिए भारतीय सेना की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।