दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। आईजीपी कश्मीर के मुताबिक जिन आतंकियों को मारा गया है उनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी कमांडर एजाज उर्फ अबू हुरैरा शामिल है।
यह भी पढ़े: दुखद : बादल फटने से पंजाबी सूफी सिंगर मनमीत सिंह समेत 6 लोगो की मिली लाश।
लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी कमांडर था अबू हुरैरा
सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी कमांडर अबू हुरैरा के साथ-साथ इसके दो स्थानीय साथी आतंकियों को भी मारा है। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस के मुताबिक शाम के वक्त रेलवे ट्रैक पर आईडी देखी गई, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने इस को निष्क्रिय किया और आसपास के इलाकों में आवाजाही पर रोक लगा दी गई।
इन आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान जारी किया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। दक्षिणी कश्मीर के जम्मू श्रीनगर हाईवे के कुलगाम जिले के काजीगुंड मीरबाजार इलाके में मंगलवार की शाम इन आतंकियों ने आईडी प्लांट की थी।
आपको बता दें बनिहाल से बारामुला के बीच बुधवार को रेल सेवा शुरू किया जाना था जिसके पूर्व आईडी की बरामदगी की वजह से आतंकियों की साजिश नाकाम हो गई। पिछले सप्ताह में भी सुरक्षाबलों के बीच सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में छह आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। LOC के समीप राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ के दौरान दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। लेकिन इस मुठभेड़ में नायब सूबेदार समेत दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक जवान घायल हो गया।