आज उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एयरपोर्ट (Kushinagar Airport) का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और किरण रिजिजू के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद थे।
Kushinagar Airport का आज पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
विषय सूची
उत्तर प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि आज के दिन उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Kushinagar Airport) का उद्घाटन कुशीनगर में हो रहा है। इस एयरपोर्ट के उद्घाटन पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निशाना भाजपा की सरकार पर साधा है।
अखिलेश यादव ने Kushinagar Airport को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जिस एयरपोर्ट का उद्घाटन (Kushinagar Airport) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं उस एयरपोर्ट के शिलान्यास की एक भी ईट तक इस सरकार ने नहीं लगाई है। अखिलेश यादव ने कहा कि पायलट बन जाने से प्लेन आपका नहीं हो जाता।
Kushinagar Airport मेरे कार्यकाल में बना है – अखिलेश यादव
दरअसल बात यह है कि कुशीनगर एयरपोर्ट (Kushinagar Airport) अखिलेश यादव के कार्यकाल में बना है इसका दावा वह खुद कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार की ओर से इस एयरपोर्ट पर कोई काम नहीं किया गया। भाजपा सरकार ने सिर्फ उद्घाटन किया है जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा की सरकार ने एक भी ईट नहीं लगाई है।
ट्ववीट कर अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर किया जोरदार हमला
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है जबकि शिलान्यास की एक ईट तक भी उन्होंने ना लगाई, तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने आ गए भाजपाई, लेकर अपनी कैंची, फीता माला, मिठाई। अखिलेश यादव के मुताबिक कुशीनगर एयरपोर्ट (Kushinagar Airport) उनके कार्यकाल बना था लेकिन भाजपा के नेता इसका फीता काटकर खुद क्रेडिट लेना चाहते हैं।
जबकि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई… तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने आ गये भाजपाई… लेकर अपनी कैंची, फ़ीता, माला, मिठाई।
भाजपाई ये याद रखें कि ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता’ और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी ज़मीन ‘किसी और’ ने तैयार की थी। pic.twitter.com/50ZtWfthS2
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 20, 2021
भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जनहितकारी कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए- अखिलेश यादव
इससे पहले अखिलेश यादव ने मंगलवार को भी कुशीनगर एयरपोर्ट (Kushinagar Airport) को लेकर सरकार पर हमला किया था। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि सपा की सरकार में शुरू हुए कुशीनगर एयरपोर्ट (Kushinagar Airport) के आरंभ होने के बाद इस क्षेत्र में पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जनहितकारी कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए सिर्फ सपा के कामों का उद्घाटन करके कृतिमान नहीं बनाना चाहिए।
2 thoughts on “Kushinagar Airport को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा पायलट बन जाने से जहाज आपका नहीं हो जाता, जाने अखिलेश यादव ने ऐसा क्यों कहा?”