न्यूजीलैंड में खेले गए महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराते हुए सातवीं बार विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। इस मैच में कंगारू टीम की हीरो रही विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली जिन्होंने 170 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने में मदद की उन्होंने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है लेकिन जब से एलिसा हिली को यह दोनों खीताब मिले हैं तब से ही सोशल मीडिया पर एलिसा हिली और आस्ट्रेलिया पुरुष टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ट्रेंड कर रहे हैं। वो क्यों जानते हैं, इस खबर में आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी है। मिचेल स्टार्क को आज स्टेडियम में भी टीम ऑस्ट्रेलिया और पत्नी एलिसा हिली को शेयर करते हुए देखा गया जब एलिसा हिली ने शतक जड़ा स्टैंड में बैठे हैं उनके पति मिचेल स्टार्क भी जश्न मनाते दिखाई दिए लेकिन आपको बता दें कि सिर्फ इसी कारण से यह दोनों खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ट्रेंड नहीं कर रहे हैं बल्कि इसके पीछे की वजह इससे कहीं ज्यादा बड़ी है।
एलिसा हिली ने अपने पति मिचेल स्टार्क की बराबरी?
आप सभी को याद होगा कि साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम नें विश्व कप अपने नाम किया था। जिस में मैन ऑफ द टूर्नामेंट मिचेल स्टार्क को दिया गया था, अब 7 साल बाद उनकी पत्नी एलिसा हिली को विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है। किसी के साथ क्रिकेट जगत में यह ऐसा पहला जोड़ा बन गया है, जिन्होंने देश के लिए विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है। 2015 के विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मिशेल स्टार्क तों वही 2022 क़े महिला विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी उनकी ही पत्नी एलिसा हिली है, इसी के चलते यह दोनों खिलाड़ी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं।