ICC Award- आईसीसी(ICC) की तरफ से दिए जाने वाले मंथली अवार्ड की घोषणा की जा चुकी है। जिसमें मार्च महीने का अवार्ड पाकिस्तानी बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम ने अपने नाम किया है, बाबर आजम(Babar Azam) ने मार्च महीने में शानदार खेल दिखाया था, जिसके चलते उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि मार्च महीने में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ऐतिहासिक पाकिस्तानी दौरा किया था, जिसमें उन्होंने तीन टेस्ट तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेला था। Read also- Realme 8 5G Smartphone : रियल मी का स्मार्टफोन बेहद शानदार, जानिए इसके बारे में
इस सीरीज क़े तीनों फॉर्मेट में बाबर आजम के बल्ले से ढेरों रन निकले थे, जिसके लिए उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ(ICC Player of the month) का अवार्ड दिया गया है। मार्च महीने में बाबर आजम नें टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट की परियों को मिलाकर 561 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक निकले जिसमें 196 रनों की ऐतिहासिक पारी भी शामिल है। वही वनडे में उन्होंने 114 रनों की पारी खेली थी, जिसके बदौलत पाकिस्तान ने दूसरा वनडे मैच अपने नाम किया था।
वूमेंस कैटेगरी में राचेल हेन्स को मिला ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड!
कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर को हराकर जीता। वही अगर बात करें वूमेंस कैटेगरी में तो आस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स नें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ क्या अवार्ड अपने नाम किया ऑस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स हाल ही में विश्व कप जीतने वाली टीम की सदस्य थी। उन्होंने हाल ही में हुए महिला विश्व कप में 497 रन बनाए जो किसी भी महिला बल्लेबाज द्वारा बनाया गया विश्व कप इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन है। उन्होंने पूरे ही विश्व कप में काफी रन बटोरे जिसके चलते उन्हें भी प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से नवाजा गया है।