मंगलवार 17 अगस्त 2021 4:10 PM
Tech News 2021: स्मार्ट फ़ोन बनाने वाले कंपनी सैमसंग की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है, आज भी भारत में सैमसंग क़े फ़ोन खरीदे जाते है। और पसंद भी खूब किये जा रह है, खार कर क़े पिछले कुछ सालो में सैमसंग नें एक से एक फ़ोन लॉन्च किया है, जिससे बाजार में सैमसंग नें अपनी पकड़ क़ो और भी मजबूत कर लिया है। फिर चाहें वो गैलेक्सी सीरीज की बात क्यों ना हो, आज हम बताएंगे सैमसंग क़े कुछ फ़ोन्स के बारे में जिनकी क़ीमत बहुत कम है, और फीचर जबरदस्त है।
SAMSUNG GALAXY M51 में क्या है, खास?
विषय सूची
आज ऐसे फ़ोन क़े बारे में बात करेंगे जिसमे दमदार बैटरी है, और काई लाजबाब फीचर्स खास बात ये है, कि इन सभी फ़ोन्स की कीमत 2,0000 रपये से कम है। चलिए शुरुआत करते हैं सबसे पहले फोन SAMSUNG GALAXY M51 इसकी ऑनलाइन कीमत है, 19,999 रुपए इसमें बैटरी 7,000mAh की है, और 25W की फास्ट चार्जिंग भी है। इस फ़ोन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज है, साथ ही साथ 6.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले हैं, और फुल एचडी प्लस+ ग्राफिक्स है।
SAMSUNG GALAXY M31 फ़ोन की क्या है क़ीमत?
SAMSUNG GALAXY M31 इस फ़ोन की ऑनलाइन कीमत है, 14,999 रूपये इसमें बैटरी 6,000mAh की है। साथ ही साथ 48MP क्वाड कैमरा सेटअप है, 32MP फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है। 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले इस फ़ोन में है।
SAMSUNG GALAXY M12 में क्या कुछ है क्या जाने इस खबर में?
SAMSUNG GALAXY M12 इस फ़ोन की ऑनलाइन क़ीमत – 13,499 रूपये है, इस फ़ोन में बैटरी 6,000mAh की है। अगर बात करें फ़ोन की डिस्प्ले की तो 6.5 एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, 48MP क्वाड कैमरा सेटअप है,8MP 32MP फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है।
SAMSUNG GALAXY M02S की ऑनलाइन कीमत क्या है?
SAMSUNG GALAXY M02S इसकी ऑनलाइन क़ीमत – 10,499 रूपये है, इसमें 6.5 एचडी+ डिस्प्ले है, 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज क़े साथ आता है। 13MP का ट्रीपल रियर कैमरा फ़ोन में दिया गया है।
SAMSUNG GALAXY M51 में क्या कुछ है, खास?
खास बात ये है, इस फ़ोन में आप इसमे गेम क़ो बहुत इंजॉय कर सकते है। SAMSUNG GALAXY M51 की जिसमे डिस्प्ले भी दमदार है, बैटरी भी दमदार है। साथ ही साथ RAM भी दमदार है। खैर SAMSUNG नें जबरदस्त वपसी की है, इस फोन्स क़ो लाकर यूजर्स इसे पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इस फोन की कीमत भी कम है।